scorecardresearch
 

Virat Kohli: कप्तानी मिलने के बाद सिर्फ धोनी के अंडर में खेले हैं विराट कोहली, KL राहुल होंगे सेकंड बॉस

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल को रोहित शर्मा के फिट नहीं होने के चलते यह जिम्मेदारी मिली है.

Advertisement
X
Kohli-Rahul (getty)
Kohli-Rahul (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल के नेतृत्व में खेलेंगे विराट कोहली 
  • 2013 के बाद से सिर्फ धोनी के अंडर खेले हैं विराट

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल को रोहित शर्मा के फिट नहीं होने के चलते यह जिम्मेदारी मिली है. 29 साल के केएल राहुल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं.

Advertisement

वनडे टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी जगह मिली है और वह राहुल के अंडर खेलते हुए दिखाई देंगे. कोहली ने साल 2013 में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी, उसके बाद से उन्होंने सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए भाग लिया था.

ऐसे में 2013 में कप्तानी करने के बाद से केएल राहुल दूसरे कप्तान होंगे, जिसके अंडर विराट कोहली खेलेंगे. वैसे 2013 के बाद रहाणे, रोहित शर्मा और शिखर धवन विभिन्न प्रारूपों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस दौरान कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे. 

गंभीर-सहवाग की कप्तानी में खेल चुके हैं कोहली

वैसे विराट कोहली 2013 में पहली बार कप्तानी करने से पहले वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के अंडर खेल चुके हैं. उदाहरण के लिए गंभीर ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था तो कोहली उस टीम का हिस्सा थे. वहीं सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की थी, तब भी कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे.

Advertisement

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफलतम कप्तान हैं. विराट ने अबतक 67 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम को 40 में जीत और 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली के बाद भारत के चौथे सफल कप्तान हैं.

विराट ने 95 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें 65 मुकाबलों में भारत को जीत मिली. वहीं विराट कोहली ने 48 टी20 मुकाबलों में भी भारत का नेतृत्व किया.




 

Advertisement
Advertisement