पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी सुर्खियों में हैं. बाबर ने विराट कोहली के सपोर्ट में दिल छू लेने वाला पोस्ट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. यही नहीं बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कोहली को लेकर तारीफों के पुल बांधे थे. अब विराट कोहली ने बाबर आजम के ट्वीट पर रिप्लाई दिया है.
कोहली ने लिखा, 'आपको धन्यवाद. चमकते और बढ़ते रहिए. आपको ऑल द बेस्ट.'
बाबर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा था, 'एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर से गुजर सकते हैं. मैं यह भी जानता हूं कि एक खिलाड़ी ऐसे समय में किस दौर से गुजरता है. ऐसे समय में आपको सहारे की जरूरत होती है. मैंने सिर्फ यह सोचकर ट्वीट किया कि यह बस कुछ सपोर्ट देगा. वह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. वह काफी क्रिकेट खेल रहा है और उन्हें पता है कि इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है.'
कोहली के जवाब से दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी प्रभावित हैं. हरभजन ने ट्वीट किया, 'यह देखकर बहुत अच्छा लगा .. एक चैंपियन से दूसरे चैंपियन के लिए, वेल डन बाबर आजम और विराट कोहली.'
विंडीज दौरे से कोहली को मिला है आराम
कोहली ग्रोइन इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. बाद में कोहली फिट होकर दूसरा वनडे खेलने उतरे थे जहां वह महज 16 रन बना पाए. अब कोहली रविवार (17 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज के तीसरे मुकाबले में उतरेंगे. इसके बाद कोहली कुछ दिनों के ब्रेक पर रहेंगे क्योंकि वह वेस्टइंडीज की यात्रा करने वाली सीमित ओवर्स की टीम का पार्ट नहीं हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेल रहे बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की अक्सर विराट कोहली से तुलना की जाती है. बाबर फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. शुरुआती टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट पर 24 रन बना लिए थे. बाबर आजम एक और अजहर अली तीन रन पर नाबाद थे. इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी महज 122 रनों पर सिमट गई थी.