scorecardresearch
 

Virat Kohli Instagram Income: विराट कोहली एशिया में इंस्टाग्राम से कमाई में टॉप पर, जानिए रोनाल्डो-मेसी की इनकम

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से कमाई के मामले में दुनियाभर की हस्तियों की लिस्ट में विराट कोहली का नंबर 14वां हैं. कोहली के अभी 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं...

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली का क्रिकेट में खराब दौर चल रहा
  • ढाई साल से इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके

Virat Kohli Instagram Income: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही ढाई साल से फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उनकी कमाई बदस्तूर जारी है. कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एशियाई खिलाड़ियों में टॉप पर काबिज हैं. ओवरऑल प्लेयर्स की लिस्ट में कोहली का वर्ल्ड में तीसरा स्थान है.

Advertisement

हाल ही में hopperhq.com ने 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक, विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 1,088,000 डॉलर (करीब 8.69 करोड़ रुपये) कमाई करते हैं. इस तरह वह एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली के अभी 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

रोनाल्डो टॉप पर, मेसी का नंबर-3 पर काबिज

वैसे ओवरऑल लिस्ट देखी जाए, तो पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर काबिज हैं. वह एक पोस्ट से 2,397,000 डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपये) कमाई करते हैं. दूसरे नंबर पर अमेरिकी महिला सेलेब्रिटी काइली जेनर हैं, जो एक पोस्ट से 1,835,000 डॉलर (करीब 14.67 करोड़ रुपये) कमाती हैं. इनके बाद फिर तीसरे पर स्पोर्ट्स पर्सन फुटबॉलर लियोनेल मेसी हैं. मेसी की कमाई एक पोस्ट से 1,777,000 डॉलर (करीब 14 करोड़ रुपये) है.

Advertisement

virat kohli instagram rich list

दुनियाभर की हस्तियों की लिस्ट में विराट कोहली का नंबर 14वां हैं. इस लिस्ट में कोहली के बाद दूसरे एशियाई एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं. वह भी भारत की ही हैं. प्रियंका की कमाई एक पोस्ट से 423,000 डॉलर  (करीब 3.38 करोड़ रुपये) है.

कोहली के लिए क्रिकेट में चल रहा खराब दौर

वैसे बता दें कि कोहली करीब ढाई साल से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके हैं. पिछले पांच महीनों से कोहली के बल्ले से कोई फिफ्टी भी नहीं निकली है. हाल ही में कोहली ने इंग्लैंड का दौरा किया था. जहां भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 

कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर तीनों फॉर्मेट के मैच खेले. इसमें कोहली ने एकमात्र टेस्ट में 31 (11, 20) रन बनाए थे. इसके बाद दो टी20 मैचों में सिर्फ 12 (1, 11) रन बनाए. विराट ने इनके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसके दो मैचों में सिर्फ 33 (16, 17) रन बनाए.

 

Advertisement
Advertisement