टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने 50वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कोहली से इस अहम मुकाबले में शतकीय पारी की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया. कोहली 151 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
कोहली के टेस्ट करियर का 14वां शतक
विराट कोहली के टेस्ट करियर का ये 14वां टेस्ट शतक है. टीम इंडिया इस मुकाबले में शुरुआत में लड़खड़ाने लगी थी. लेकिन कोहली की इस शानदार शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की. कोहली का कप्तान के तौर पर यह सातवां टेस्ट शतक है.
Test match No. 50. Test century No.14 @imVkohli @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/deqXgzTW3l
— BCCI (@BCCI) November 17, 2016
दमदार कप्तान हैं कोहली
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अबतक चार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है और कोई सीरीज नहीं हारी है. जिसमें श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी टीमें शामिल हैं. उनकी कप्तानी में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बना. राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. कोहली के तेवर देखकर ऐसा लग रहा है कि वो हर हाल में इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
कोहली और पुजारा के बीच हुई शतकीय पारी
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 के बाद से भारत की तरफ से तीसरे विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी की. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने तीसरे विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 150 रनों की साझेदारी की थी.