भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की चर्चा हर कोई कर रहा है. पिच पर उनका होना टीम इंडिया की जीत की गारंटी होता है. खासकर रनों का पीछा करते हुए उनको बल्लेबाजी करते देखना तो और दिलचस्प होता है. साल के पहले वनडे मैच में भी कोहली ने वही कमाल कर दिखाया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 351 रनों का पीछा करते हुए कोहली ने एक बार फिर शतक जड़ते हुए मैच टीम इंडिया की झोली में डाला.
लेकिन, इस मैच में कोहली अपने शतक से ज्यादा उस शॉट की वजह से चर्चा में रहे, जो उन्होंने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस वॉक्स की गेंद पर खेला. छह रन के लिए खेले गए इस शॉट की हर किसी ने तारीफ की. कोहली के इस शॉट को अद्भुत कहा गया. वॉक्स ने शॉर्ट लेंथ वाली गेंद डाली, जिसे विराट कोहली ने शॉर्ट आर्म पुल के जरिए डीप मिडविकेट और वाइड लॉन्ग ऑन के बीच वाले क्षेत्र पर छक्के के लिए भेज दिया. कोहली का ये छक्का 79 मीटर का था.
कोहली के इस शॉट पर कमेंट्री बॉक्स में बैठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चिल्ला उठे और उन्होंने शॉट को 'अविश्वसनीय' करार दिया. कोहली ने मैच में 105 गेंदों में 122 रन ठोके, जिनमें 8 चौके और 5 बेहतरीन छक्के शामिल रहे. कोहली ने इस मैच में अपना शतक भी छक्का लगाकर पूरा किया.
Shot of the era by Virat Kohli.#Viratkohli pic.twitter.com/UKMNd3WNsp
— Abdul Qadir (@imAQadir) January 15, 2017