भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कोहली को आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है. इसी के साथ ही विराट कोहली एक ही समय में आईसीसी द्वारा ये 4 सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
विराट से पहले एक ही समय में ये 4 उपलब्धियां कोई भी क्रिकेटर हासिल नहीं कर पाया है.
#TeamIndia Captain @imVkohli sweeps ICC Awards
ICC Cricketer of the Year ✅
ICC ODI Cricketer of the Year ✅
Named Captain of both ICC Test & ODI Teams ✅
Listen to what he has to say on being honoured with the awardshttps://t.co/47ypVcT6Je pic.twitter.com/6sWIZsQWT7
— BCCI (@BCCI) January 18, 2018
आपको बता दें कि साल 2007 में रिकी पोंटिंग ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बनने की उपलब्धि हासिल जरूर की थी, लेकिन वह उस समय वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड पाने से चूक गए थे.
वहीं, साल 2009 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के साथ आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बनने की उपलब्धि की थी, लेकिन वह आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हासिल नहीं कर पाए थे.
कोहली ने 21 सितंबर 2016 से दिसंबर 2017 तक टेस्ट में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए. इसमें 8 शतक शामिल हैं. वहीं, वनडे की बात करें तो उनके नाम 82.63 की औसत से 1818 रन रहे, जबकि टी-20 में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए.
वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. दूसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी भारतीय को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. उनसे पहले पिछले साल आर. अश्विन ने यह अवॉर्ड जीता था.
आईसीसी वनडे टीम
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत, कप्तान), बाबार आजाम (पाकिस्तान), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ट्रेंट बोल्ट (न्यू जीलैंड), हसन अली (पाकिस्तान), राशिद खान (अफगानिस्तान), जसप्रीत बुमराह (भारत).
आईसीसी टेस्ट टीम
डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत, कप्तान), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), चेतेश्वर पुजारा (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका), आर. अश्विन (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), कैगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड).