scorecardresearch
 

Virat Kohli Ranji Comeback: विराट कोहली के लिए क्रेजी हुए दिल्ली के फैन्स, स्टेडियम में घुसने के लिए मारामारी-तोड़फोड़, कई जख्मी

विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे हैं. कोहली को देखने के लिए दिल्ली के फैन्स उत्साहित थे और बड़ी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम में उमड़ पड़े. स्टेडियम में घुसने के लिए फैन्स क्रेजी हो गए. ऐसे में स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई,

Advertisement
X
विराट कोहली और पुलिस की क्षतिग्रस्त बाइक
विराट कोहली और पुलिस की क्षतिग्रस्त बाइक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे हैं. कोहली दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं. यह मुकाबला रेलवे के खिलाफ गुरुवार (30 जनवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ है. मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है.

Advertisement

कोहली को देखने के लिए क्रेजी हुए फैन्स, कुछ फैन्स जख्मी

विराट कोहली को देखने के लिए दिल्ली के फैन्स उत्साहित थे. सुबह तीन बजे से ही फैन्स बड़ी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े. स्टेडियम में घुसने के लिए फैन्स काफी क्रेजी हो गए. ऐसे में स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते कुछ फैन्स घायल हो गए. गेट-16 के बाहर लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे. इसके चलते कुछ प्रशंसक एंट्री गेट के पास गिर गए और घायल हो गए.

इस घटना में तीन प्रशंसक घायल हुए हैं. जबकि पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. कुछ लोग अपने जूते-चप्पल वहीं छोड़ गए. घायल फैन्स का दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने गेट के पास ही उपचार किया. एक फैन के पैर में पट्टी भी बांधी गई. भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

Advertisement
दिल्ली
फोटो: (India Today)

बता दें कि किंग कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था. अब करीब 13 साल बाद वो रणजी मैच खेलने उतरे हैं. इससे पहले ऐसा लग रहा था कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा. लेकिन आखिरी मिनट में बड़ा बदलाव हुआ. जियो सिनेमा इस मैच का लाइव टेलीकास्ट कर रहा है. DDCA के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि पहले दिन कम से कम 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है.

fans
फोटो: India Today

मुकाबले में रेलवे की प्लेइंग-11: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.

मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग-11: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.

(इनपुट - नितिन श्रीवास्तव और अक्षय रमेश)

Live TV

Advertisement
Advertisement