India Vs South Afirca, Virat Kohli: भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे का आगाज़ रविवार से होने जा रहा है. कोरोना के ओमिक्रॉन संकट की वजह से ये दौरा टाला गया और कुछ छोटा भी किया गया. लेकिन अब तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो ही रहा है. भारत ने आज तक यहां पर कभी कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है, ऐसे में विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी.
लेकिन अगर विराट कोहली की बात करें तो निजी तौर पर उनके लिए ये दौरा काफी अहम होने जा रहा है. साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया, उससे पहले वो खुद टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके थे. विराट कोहली से जिस तरह वनडे की कप्तानी ली गई और उसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस से जो विवाद पैदा हुए उसपर काफी बवाल मचा.
टेस्ट कप्तानी में हिट हैं कैप्टन कोहली
बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली की क्षमता पर किसी को शक नहीं रहा, कुछ एक फैसलों को छोड़ दें विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया जज्बा पैदा किया है. उनके रिकॉर्ड्स इस बात की गवाही भी देते हैं, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट ना जीत पाना विराट के लिए सबसे बड़ा मलाल भी है. अब तो टेस्ट क्रिकेट में भी चैम्पियनशिप आ गई है, जहां भारत ने फाइनल गंवाया है.
विराट कोहली ने 66 टेस्ट मैच में कप्तानी की है, इनमें से 39 में जीत मिली है जबकि सिर्फ 16 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
IND vs SA Test, Weather Report: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले 2 दिन बारिश का बड़ा खतरा, जानिए कितना खेल बिगाड़ पाएगा मौसम
कब आएगा 71वां टेस्ट शतक?
कप्तान विराट कोहली से अलग हटकर बात करें तो बल्लेबाज विराट कोहली की परीक्षा उससे भी अधिक है. विराट लंबे वक्त से अच्छे टच में ज़रूर दिख रहे हैं, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं आ रहा है. खासकर सेंचुरी नहीं बन रही है, पिछले दो साल से किंग कोहली को अपने 71वें शतक का इंतजार है. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरा आस जगाता है, क्योंकि यहां विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी बेहतर है.
ऐसे में तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे यानी विराट के पास खुद को साबित करने के कई मौके हैं. विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में आया था, जो उन्होंने ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. विराट का आखिरी वनडे शतक अगस्त, 2019 में आया था जो उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया था.