टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से पीटकर अपने मिशन की दमदार शुरुआत की है. मेलबर्न में हुए कमाल के मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली की दमदार पारी के दमपर यह मैच जीता. इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का स्पेशल मोमेंट देखने को मिला, जब टीम इंडिया के कप्तान ने विराट को गोद में उठा लिया.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 82 रनों की पारी खेली. जब रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर सिंगल लिया और भारत ने मैच अपने नाम किया, जब विराट कोहली खुशी से झूम उठे. इतना ही नहीं इस दौरान उनके आंसू भी निकले और वह काफी भावुक हो गए. विराट कोहली को इस अंदाज़ में पहली बार ही देखा गया.
क्लिक करें: विराट कोहली का कमाल, बाबर आजम की अंपायर से लड़ाई... भारत-पाकिस्तान मैच के आखिरी ओवर का रोमांच
Virat Kohli 👑
— Rayees (@RayeesIsHere) October 23, 2022
Take a Bow legend. Unbelievable Player Unbelievable knock!
Greatest Ever Batsman, NO more Debate No Means NO #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/zgZch1UFMc
Rohit Sharma in Press Conference:
“This isn't Virat Kohli's personal best knock it's India's best Knock in T20i's played till now”#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #T20WorldCup pic.twitter.com/HZufrQTG1F— ARYAN_OP™ (@ARYAN__OP) October 23, 2022
जैसे ही टीम इंडिया ने यह मैच जीता, उसके तुरंत बाद टीम के बाकी प्लेयर्स भी मैदान पर दौड़ आए. कप्तान रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए और मैदान पर आ गए. रोहित शर्मा ने खुशी के मारे विराट कोहली को गोद में उठा लिया और फिर गले मिलकर इस धमाकेदार जीत की बधाई दी.
Cometh the hour, Cometh the Man ! 👑. Evadra Virat Kohli time ayipoyindhi annodu, ippudu maatladandi ra, those two sixes of Haris Rauf are enough to say that he’s the world’s best ! Tears of happiness ❤️ pic.twitter.com/eXAbKoWpaR
— John Koteshwar (@john_koteshwar) October 23, 2022
विराट कोहली का भावुक होना कोई आम बात नहीं है, यह मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले भी मानते हैं. हर्षा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कई साल से विराट कोहली को देख रहा हूं. मैंने कभी उन्हें आंसू में नहीं देखा है, लेकिन आज मैं देख रहा हूं. ये कभी ना भूलने वाला पल है.
I have seen Virat for so many years. I have never seen a tear in his eyes. I saw it today. This was unforgettable
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 23, 2022
बता दें कि इसी मैच में फैन्स को रोहित शर्मा का इमोशनल अंदाज़ भी देखने को मिला. जब भारत का राष्ट्रगान चल रहा था, उस वक्त रोहित शर्मा इमोशनल हो गए थे. रोहित शर्मा की आंखों से आंसू निकलने वाले थे, लेकिन उन्होंने खुद को कंट्रोल किया. पाकिस्तान के खिलाफ मिली यह जीत कितनी अहम थी, यही बताता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े प्लेयर्स भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए.
भारत ने पाकिस्तान को इस तरह चटाई धूल
मेलबर्न में करीब एक लाख लोगों के सामने विराट कोहली की धमाकेदार पारी के दमपर टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 का स्कोर बनाया था, पिच को देखते हुए यह स्कोर काफी मुश्किल लग रहा था. पाकिस्तान की से इफ्तिखार अहमद, शान मसूद ने फिफ्टी जड़ी.
जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी हालत खराब थी, क्योंकि 31 के स्कोर पर ही 4 विकेट गिर गए थे. इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसके दमपर टीम इंडिया को मजबूती मिली. आखिरी ओवर में भारत को 16 रन चाहिए थे, जिसे टीम इंडिया ने आखिरी बॉल पर जाकर बना लिया.