टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लगातार खेल के बाद आराम को जरूरी करार दिया है. श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे कोलकाता टेस्ट से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हर क्रिकेटर सालभर में 40 मैच खेलता है. जिनके पास काम का ज्यादा बोझ है, उन्हें आराम जरूर मिलना चाहिए.
मैं रोबोट नहीं हूं, जब जरूरत होगी आराम लूंगा
विराट ने कहा, 'क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होती है. मुझे भी रेस्ट की जरूरत होती है. क्यों मुझे रेस्ट की जरूरत नहीं होगी? जब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी को आराम चाहिए मैं इसके लिए कहता हूं. मैं रोबोट नहीं हूं. आप मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा.'
आराम पर विराट ने ऐसे रखी अपनी बात
उन्होंने कहा, ‘यह एक चीज है, मुझे नहीं लगता है कि लोग इसे उचित तरह से समझा पाते हैं. थकान के बारे में बाहर से काफी बातें होती हैं कि खिलाड़ी को आराम दिया जाना चाहिए या नहीं. उदाहरण के तौर पर सभी क्रिकेटर एक वर्ष में 40 मैच खेलते हैं. तीन खिलाड़ी जिन्हें आराम दिया जाना चाहिए, उनके कार्यभार को बांटा जाना चाहिए. अंतिम एकादश में हर कोई 45 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं करता या हर कोई टेस्ट में 30 ओवर तक गेंदबाजी करता हो. लेकिन जो खिलाड़ी नियमित तौर पर ऐसा कर रहे हैं, उनका आकलन किया जाना चाहिए.'
दरअसल, विराट ने श्रीलंका सीरीज के पहले दो टेस्ट में हार्दिक पंड्या को आराम दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'अब मुझे भी आराम की जरूरत है.' इन दिनों विराट के आराम पर जाने पर कयास सुर्खियों में है. उनके लगातार क्रिकेट खेलने और दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आराम देने के मकसद से ऐसा संभव है.
ईडन टेस्ट को बेमजा कर सकती है बारिश, आज सुबह नहीं हुई प्रैक्टिस
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच और इसके बाद होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज में कोहली को आराम दिया जा सकता है.बीसीसीआई के एक अधिकारी बता चुके हैं, ‘कोहली ने पिछले एक साल में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेली है. उन्हें आराम देने की जरूरत है.’
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बारे में पूछे जाने पर विराट ने कहा कि देश के लिए खेला जाने वाला हर मैच अहम होता है. हम अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखना चाहते हैं.
टेस्ट में नंबर-1 का ताज बरकरार रखने पर हमारा फोकस: रहाणे
भारतीय टीम 16 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका पर जीत का क्रम कायम रखने उतरेगी. उधर, श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक पराजयों को भुलाकर यहां टेस्ट सीरीज जीतने का लगभग नामुमकिन ख्वाब पूरा करने के इरादे से खेलेगी.
इस मैच पर वैसे बारिश की गाज गिरने की भी आशंका है, क्योंकि मेजबान टीम बारिश के कारण बुधवार सुबह अभ्यास नहीं कर सकी. मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक बारिश की चेतावनी दी है. भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कहा कहा गया है, 'बारिश के कारण टीम के अभ्यास को रद्द कर दिया गया. टीम फिलहाल होटल में ही रहेगी.'