भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन 25वां टेस्ट शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
इस शतक के साथ ही कोहली ने अपने बचपन के हीरो और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. कोहली का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह छठा टेस्ट शतक है.
कोहली तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल रहे. भारतीय कप्तान नए पर्थ स्टेडियम में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. कोहली एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी सरजमीं पर 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 11वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं.
कोहली का कमाल, टेस्ट में ब्रैडमैन के बाद सबसे तेज 25 शतक
भारतीय बल्लेबाजों में उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2002 में 18 पारियों में 1137 रन) और मोहिंदर अमरनाथ (1983 में 16 पारियों में 1065 रन) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय और कुल तीसरे कप्तान हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बाब सिम्पसन और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ऐसा कर चुके हैं.
An incredible innings from a remarkable player. What a celebration from Virat Kohli! #AUSvIND pic.twitter.com/kTHMmycfFb
— Cricket Network (@CricketNetwork) December 16, 2018
30 वर्षीय कोहली हालांकि विवादास्पद कैच का शिकार बने, लेकिन वह भारत को काफी हद तक वापसी दिलाने में सफल रहे. कोहली ने मिशेल स्टार्क पर चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सातवां शतक पूरा किया.
शतक पूरा करने के बाद कोहली ने अपना हेलमेट उतारकर ओपटस स्टेडियम की हरी पिच पर रख दिया. भारतीय प्रशंसकों ने स्टैंड्स से चिल्लाकर उनकी हौसला अफजाई की.
मुरली विजय को फैंस ने कहा- पूर्व ओपनर, ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक
भारतीय कप्तान ने इस दौरान अपनी अंगुली से इशारे किए जिन्हें देखकर लगा कि वह कहना चाह रहे हैं कि मैं मुंह की जगह अपने बल्ले से बातें करूंगा. उनके जश्न के इस तरीके पर दुनिया भर में क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने ट्वीट किए.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘अगर किसी ने सभी अलग-अलग प्रारूपों में इससे बेहतर बल्लेबाज देखा है, तो फिर मैंने उसे नहीं देखा. विराट कोहली बेजोड़ है. उसका ‘बल्ले को बोलने दीजिए’ जश्न का तरीका पसंद आया.’
If anyone has seen a better player across all the different formats then I haven’t seen him .. @imVkohli is incredible ... Loved his ‘let the Bat do the talking ‘ celebration !! #AUSvIND #Perth
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 16, 2018
Love this celebration .. he is on a different planet ! https://t.co/8avIhTgvXH
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 16, 2018
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न ने लिखा, ‘एक और बेहतरीन शतक पर कोहली को बधाई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे और इस ग्रह पर मौजूद किसी भी अन्य बल्लेबाज से पूरी तरह से अलग स्तर. देखने में बेहद मजा आता है- काफी अच्छा खेले.’
Congrats to @imVkohli on another magnificent 100. A completely different class to any other batsman playing international cricket & on the planet. An absolute joy to watch - well played ! India now have their noses ahead, 2nd new ball again an issue for the Aussies !
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 16, 2018