विराट कोहली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैचों में टॉस हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए पांचवें टेस्ट मैच में भी टॉस नहीं जीत पाए.
इस तरह उन्होंने वर्तमान सीरीज के सभी मैचों में टॉस गंवाए हैं. उनसे पहले लाला अमरनाथ (बनाम वेस्टइंडीज, 1948/49) और कपिल देव (बनाम वेस्टइंडीज, 1982/83) पांच मैचों की सीरज के सभी मैचों में टॉस हार गए थे.
England wins the toss and elects to bat first in the 5th Test at The Oval.#ENGvIND pic.twitter.com/UJxzCW8lqt
— BCCI (@BCCI) September 7, 2018
अमरनाथ के विरोधी कप्तान जॉन गोडार्ड और कपिल के क्लाइव लॉयड थे, जबकि अभी जो रूट सभी टॉस जीतने में सफल रहे.
मंसूर अली खान पटौदी भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने सीरीज के सभी पांच मैचों में टॉस जीते. इंग्लैंड के खिलाफ 1963-64 में हर मैच में सिक्के ने उनका साथ दिया था.