scorecardresearch
 

कोहली ने इंस्टाग्राम अवॉर्ड के साथ शेयर की फोटो, फैंस से कहा- शुक्रिया

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अवॉर्ड के साथ फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
विराट कोहली इंस्टाग्राम अवॉर्ड के साथ
विराट कोहली इंस्टाग्राम अवॉर्ड के साथ

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अवॉर्ड के साथ फोटो शेयर की है. बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम ने पहली बार भारत में अपने अवॉर्ड्स का ऐलान किया था, जिसमें कोहली के अकाउंट को 2017 का सबसे ज्यादा व्यस्त अकाउंट करार दिया गया.

विराट के 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपनी पोस्ट के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, 'थोड़ा देर हो चुकी है, लेकिन मैं भारत में 2017 के सबसे व्यस्त इंस्टाग्राम अकाउंट का अवॉर्ड पाकर खुश हूं और इसके लिए मैं इंस्टाग्राम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मेरे सभी प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद.'

पिछले साल आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट से विराट कोहली करीब 3.2 करोड़ रुपए कमाते हैं. ये कमाई उनके पोस्ट पर आने वाले यूजर इंगेजमेंट और ऐड से होती है. सोशल मीडिया से होने वाली कमाई के मामले में वो भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भारत में सबसे आगे रही हैं. उनके करीब 2 करोड़ 26 लाख फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट और श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में अपने 34 करोड़ रुपये के एक लग्जरी फ्लैट की डील कैंसल कर दी थी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद अपने 34 करोड़ रुपये के फ्लैट में रहने वाले थे.

Advertisement
Advertisement