टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अभी अपनी शानदार फॉर्म में ना हों, लेकिन उनका जलवा बरकरार है. क्रिकेट फील्ड हो या फिर फील्ड के बाहर विराट कोहली हर जगह नंबर-1 ही रहते हैं. बीते दिन विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से अधिक हो गई.
विराट कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जबकि तीसरे स्पोर्ट्सपर्सन हैं. इंस्टाग्राम पर पॉपुलैरिटी के मामले में विराट कोहली के सामने कोई भी नहीं टिकता है. अगर भारत में ही टॉप क्रिकेटर्स की बात करें जिनकी फैन-फॉलोइंग काफी ज़बरदस्त हैं, वह मिलाकर भी विराट कोहली के इर्द-गिर्द नहीं टिकते हैं.
क्लिक करें: विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर धमाका, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने
अगर रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स देखें, तो तीनों के मिलाकर भी 100 मिलियन तक नहीं पहुंचते हैं जबकि विराट कोहली अकेले ही 200 मिलियन फॉलोवर्स लिए हुए हैं.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले टॉप भारतीय क्रिकेटर्स
• विराट कोहली- 200 मिलियन
• महेंद्र सिंह धोनी- 38.6 मिलियन
• सचिन तेंदुलकर- 34.7 मिलियन
• रोहित शर्मा- 24 मिलियन
• हार्दिक पंड्या- 21 मिलियन
एक पोस्ट का करोड़ों में करते हैं चार्ज
इसी साल के शुरुआत में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वह भारत में ऐसा करने वाले सबसे महंगे सेलिब्रिटी हैं, उनके बाद प्रियंका चोपड़ा का नंबर आता है जो 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
अगर विराट कोहली के इंस्टाग्राम की बात करें तो वह सबसे ज्यादा प्रमोशनल पोस्ट ही करते हैं. इसके अलावा जिम की तस्वीरें, वीडियो या फिर अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. विराट कोहली इस वक्त क्रिकेट से ब्रेक पर हैं, आईपीएल 2022 खेलने के बाद अब वह सीधा इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जुड़ेंगे.