एशिया कप-2022 में भारतीय टीम भले ही फाइनल तक क्वालिफाइ ना कर पाई हो लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया आखिरी मैच यादगार साबित हो गया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यहां शतक जड़ा, विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 71वां शतक था. जिसका इंतज़ार करीब तीन साल से किया जा रहा था.
इस स्पेशल शतक के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का एक इंटरव्यू लिया, जो बीसीसीआई ने अपलोड किया है. विराट कोहली ने यहां कहा, ‘हमारी टीम के लिए यह एक स्पेशल दिन था, क्योंकि हमने पिछले मैच के बाद बात की थी कि इस मैच में हमारा एटीट्यूड कैसा रहेगा. हमारा गोल वर्ल्डकप ही है, हम उन चीज़ों से सीखेंगे जो हम करना चाह रहे हैं’.
What happens when @ImRo45 interviews @imVkohli ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) September 9, 2022
Laughs, mutual admiration & a lot of respect 😎- by @ameyatilak
Full interview 📽️https://t.co/8bVUaa0pUw #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvAFG pic.twitter.com/GkdPr9crLh
विराट कोहली ने कहा, ‘मैं लंबे टाइम के ब्रेक के बाद वापस आया, मैनेजमेंट की ओर से साफ ही कहा गया था कि बस मुझे खेलने दो. कप्तान और टीम ने मुझे जो स्पेस दिया, वह काफी ज़रूरी था. मैं वापस आने के बाद काफी खुश था, मैं अच्छा खेलना चाहता था क्योंकि आगे हमारा वर्ल्डकप है. मेरे से राहुल भाई ने भी बात की थी कि पहले बैटिंग करते हुए स्ट्राइक रेट को कैसे बढ़ाना है.’
रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के मॉर्डन डे ग्रेट हैं, यहां इंटरव्यू में दोनों हंसी-मज़ाक भी करते नज़र आए. जब इंटरव्यू शुरू हुआ तो रोहित शर्मा हिन्दी में बात कर रहे थे, जिसपर विराट कोहली हंस पड़े और कहा कि ये कितनी शुद्ध हिन्दी बोल रहा है मेरे सामने. दरअसल, रोहित शर्मा मुंबई से हैं ऐसे में वह एक फ्लो में हिन्दी बोलने में कभी-कभी अटक जाते हैं.
विराट कोहली ने टीम में अपने रोल को लेकर कहा कि हालात के हिसाब से मुझे ज़िम्मेदारी भी लेनी है, साथ ही अगर ज़रूरत है तो तेज़ी से रन भी बनाने हैं. ऐसे में मुझे पता है कि अगर मैं 10-15 बॉल खेल गया तो उसके बाद तेज़ी से रन बना सकता हूं. विराट कोहली ने यहां केएल राहुल की पारी की तारीफ की और कहा कि टी-20 में जब वह तेज़ी से रन बनाते हैं, तब चीज़ें काफी आसान हो जाती हैं.
गौरतलब है कि एशिया कप-2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हारकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई थी, लेकिन अफगानिस्तान को मात देकर उसने अपने सफर का अच्छा अंत किया है.