scorecardresearch
 

India vs New Zealand 1st ODI: विराट कोहली बोले- वनडे सीरीज नहीं IPL से होगी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी

न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी. कोहली की टीम ने न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी.

Advertisement
X
India vs New Zealand 1st ODI
India vs New Zealand 1st ODI

Advertisement

  • कोहली ने बताया कैसे होगी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी
  • कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूत करने की योजना नहीं बना रही क्योंकि आगामी IPL उसके लिए ‘सही मंच’ है. मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हालांकि पिछले महीने कहा था कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (मार्च में) के खिलाफ वनडे सीरीज का इस्तेमाल भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए करेगी. कोहली ने कहा, ‘हम पहले ही पांच टी-20 मैच खेल चुके हैं. ऐसा नहीं है कि हमारे पास टी-20 के पर्याप्त मैच नहीं है. हमारे पास आईपीएल भी है और यह डेढ़ महीने तक चलेगा. तो हम शायद उसका उपयोग करेंगे.’

Advertisement

IPL पर है कोहली की नजर

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा टी-20 अलग तरह का प्रारूप है. आईपीएल शायद सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है. खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में उस मानसिकता (टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी) के साथ उतरेंगे. अभी वर्ल्ड कप में काफी समय है और हम अभी उस मानसिकता में आकर 50 ओवर के प्रारूप में अलग तरीके से नहीं खेलना चाहते हैं.’

कप्तान कोहली को लगता है कि प्रत्येक प्रारूप को एक जैसा सम्मान देना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘आपको हर प्रारूप का सम्मान करना होगा, आपको 50 ओवर के खेल की उसकी गति के अनुसार खेलना होगा. जैसा कि मैंने संयोजन के बारे में बात की, यह खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाओं में ढलने और उसे दोहराने के बारे में है ताकि उन्हें पता चले कि उन्हें किस प्रारूप में कैसे खेलना है.’

ये भी पढ़ें- प्लेइंग इलेवन के लिए माथापच्ची, कोहली इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

वनडे में भी दबदबा बनाएगा भारत

न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी. कोहली की टीम ने न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी. कोहली ने कहा, ‘पिछली बार जब हम यहां खेले थे, तो हम पहले तीन मैचों में हावी थे. चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा और पांचवें में हमने फिर से वापसी की. हमने महसूस किया कि वास्तव में वनडे में हमारे पास योजनाओं को पूरा करने के लिए अधिक समय है. टी-20 प्रारूप न्यूजीलैंड के लिए उपयुक्त था क्योंकि वे विस्फोटक क्रिकेट खेल सकते थे. वनडे क्रिकेट में हमने कुछ बहुत ही कठिन सीरीज खेली हैं.’

Advertisement

वापसी पर न्यूजीलैंड की नजर

कप्तान ने कहा कि टी-20 में बुरी तरह से हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम वापसी को बेकरार होगी. उन्होंने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है. हम अपनी योजनाओं पर विश्वास करने के साथ उन दबाव के क्षणों को अपने पक्ष में बदलने की कोशिश करते हैं. न्यूजीलैंड की टीम भी कभी हार नहीं मानती और वापसी के तरीके खोजती रहती है.’

भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण का स्तर पिछले कुछ समय में गिरा है, लेकिन टीम ने बीच-बीच में गजब का प्रदर्शन किया है. कोहली ने कहा कि टीम प्रबंधन ने इस पर ध्यान दिया है तथा बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में सुधार की कोशिश की जा रही. उन्होंने कहा, ‘अगर आप टीम की औसत उम्र को देखेंगे तो यह लगभग 27 साल है. ऐसे में हम जैसा क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं उससे काफी बेहतर करना चाहिए. मुझे लगता है कि कुल मिलाकर क्षेत्ररक्षण में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. टी-20 क्रिकेट में ऐसा हो सकता है क्योंकि खेल काफी तेजी से आगे बढ़ता है.’

Advertisement
Advertisement