scorecardresearch
 

मैदान के बाहर भी दिखेगा विराट कोहली का जलवा, देशभर में खोलेंगे फिटनेस सेंटर

क्रिकेटर विराट कोहली अब मैदान के बाहर भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं. कोहली देशभर में फिटनेस सेंटर और जिम चेन की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली (फाइल फोटो)
विराट कोहली (फाइल फोटो)

क्रिकेटर विराट कोहली अब मैदान के बाहर भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं. दरअसल कोहली देशभर में फिटनेस सेंटर और जिम चेन की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Advertisement

कोहली के बिजनेस पार्टनर सत्या सिन्हा ने बताया कि तीन साल में लॉन्च होने वाले 75 सेंटरों पर करीब 190 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये जिम शिजेल (Chisel) में से जाने जाएंगे. यह ब्रांड कोहली और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट की ही एक और कंपनी शिजेल फिटनेस एंड सीएसई मिलकर चला रहे हैं.

इंटरनेशनल फिटनेस एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग!
सिन्हा शिजेल फिटनेस के डायरेक्टर सिन्हा ने बताया कि उनकी प्लानिंग देशभर में अलग-अलग साइज और सुविधाओं के जिम लॉन्च करने की है. इस बारे में उनकी इंटरनेशनल स्पोर्ट फिटनेस एक्सपर्ट से भी बातचीत चल रही है.

कंपनी के मार्केटिंग पार्टनर गौरव मारया ने कहा कि कंपनी जिम के जरिए एक शुरुआत कर रही है, जो आगे चलकर फिटनेस क्लोथ और फिटनेस टेक्नोलॉजी पर भी काम करेगी. उन्होंने कहा कि देश में फिटनेस का कारोबार करीब 1300 करोड़ रुपये का है.

Advertisement

टेक्नोपार्क कंसल्टेंसी के फाउंडर अरविंद सिंघल ने कहा कि कोहली की ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा है कि यह बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा.

बता दें कि इसके पहले कोहली ने 1 करोड़ रुपये में एफसी गोवा की फ्रेंचाइजी ले रखी थी, वह इसके सह मालिक भी थे. जिम चेन लॉन्च करने का ये आइडिया कोहली को तब आया जब टीम इंडिया के कैप्टन धोनी ने अपनी जिम चेन शुरू की.

Advertisement
Advertisement