विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया तैयार है, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचने के लिए. लगातार तीन टेस्ट मैच की सीरीज जीतने के बाद, भारतीय टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत उन कप्तानों से काफी बेहतर है, जिन्होंने पांच से ज्यादा टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ ही कोहली की कप्तानी में, टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने के सफर की शुरुआत भी करेगी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को उम्मीद है कि कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को चारो खाने चित करेगी.
'कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ाया'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि 'विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट की विरासत को बड़े ही मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. क्रिकेट जगत में कोहली ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी किसी दूसरे क्रिकेटर से तुलना करना सही नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी रहे हों या फिर कोई दूसरा कप्तान हर किसी ने अपने ही तरीके से भारत के टेस्ट क्रिकेट आगे बढ़ाया है.'
धोनी हैं सबसे सफल टेस्ट कप्तान
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 60 टेस्ट मैच में 27 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसके अलावा साल 2009 में धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया नंबर एक का ताज हासिल करने में कामयाब रही थी. अब एक बार फिर से टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर एक बनाने की जिम्मेदारी युवा कप्तान विराट कोहली के कंधों पर हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि 'धोनी की ही तरह विराट कोहली भी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं. दोनों ही अपना सौ फीसदी देते हैं. धोनी ने काफी सालों तक टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान को संभाला है. लेकिन अब उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हर किसी की निगाहें कोहली पर हैं. कैसे वो टीम इंडिया को आगे बढ़ाते हैं. कपिल ने कहा कि 'वैसे तो धोनी और कोहली की सोच में दिन और रात का अंतर है, और दोनों ने ही टीम को जीत दिलाने और नंबर एक टीम बनाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी. लेकिन धोनी और कोहली में एक चीज समान है कि वो हर टेस्ट मैच को जीत के लिए अपना सौ फीसदी देते हैं.'
अश्विन का रहा है बेहतरीन प्रदर्शन
हाल ही में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में भारतीय स्पिनर आर अश्विन का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. उन्होंने गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे. मौजूदा दौर में वो टीम इंडिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अबतक चार शतक भी जड़े हैं. जो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बराबर हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि 'जब से अश्विन ने भारतीय टीम में कदम रखा. तभी से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना आगे जाएंगे. हरभजन सिंह भारतीय टीम में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. वो चारसौ विकेट भी हासिल कर चुके थे. लेकिन तभी अचानक अश्विन ने विकेट लेने के साथ- साथ रन बनान भी शुरू किए. मुझे लगता है कि अश्विन एक टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं'
ग्रीन पार्क में मिलेगी टर्निंग विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 500वें एतिहासिक टेस्ट मैच में उम्मीद की जा रही है कि, कीवी बल्लेबाजों का स्वागत स्पिनरों को मदद करने वाली विकेट से होगा. पहला मैच भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे का मानना है कि 'भारत को अपनी धरती पर 13 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में मोमेंटम हासिल करने के लिए पहला टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होगा. किसी सीरीज का पहला टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होता है.'
कपिल ने दिया टीम इंडिया को जीत मंत्र
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को जीत का मंत्र दिया है उन्होंने कहा है कि 'टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्रिकेट के ब्रैंड का मजा लेना चाहिए और शानदार क्रिकेट खेल जीत हासिल करनी चाहिए. क्योंकि इस मुकाबले का परीणाम तीन, चार, या फिर पांच दिन में निकल आएगा और 500वें एतिहासिक टेस्ट मैच में जीत हासिल करना खिलाड़ियों के लिए बेहद ही यादगार और अनोखा अहसास होगा.'