नव नियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल का वादा किया और कहा कि वह उसी तरह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट संस्था की अगुवाई करेंगे, जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी.
गांगुली ने यहां आम सभा बैठक में अधिकारिक तौर पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर पद संभालते हुए मीडिया से कहा, ‘विश्वसनीयता और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल से कोई समझौता नहीं. मैंने जिस तरह से भारत की अगुवाई की थी, उसी तरह से बीसीसीआई का पद संभालूंगा.’
धोनी के संन्यास पर सौरव गांगुली बोले- चैम्पियन खत्म नहीं होते, जब तक मैं हूं...
वह मुंबई 39वें बीसीसीआई अध्यक्ष बने. उन्हें (47 साल) यहां नौ महीने के लिए निर्विरोध चुना गया. गांगुली ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वह गुरुवार को मौजूदा कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करेंगे.
कोहली से बात करने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और हम उन्हें सुनेंगे. एक-दूसरे के प्रति सम्मान होगा और राय भी होगी.’
#WATCH Sourav Ganguly while addressing media after taking charge as the President of Board of Control for Cricket (BCCI) in Mumbai: I got this (blazer) when I was the Captain of India. So, I decided to wear it today. But, I didn't realize it's so loose. pic.twitter.com/FgwYmfsyO8
— ANI (@ANI) October 23, 2019
उन्होंने कहा, ‘मैं गुरुवार को विराट कोहली से बात करूंगा, हम उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन करेंगे, वह जो भी चाहते हों.’ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘चैम्पिंयस इतनी जल्दी समापन नहीं करते. जब तक मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा.’