पिछले कुछ वर्षों में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा बनकर उभरे हैं. फिर चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 विराट कोहली ने हर बार साबित किया है कि वह हर चैलेंज के लिए तैयार हैं. यह कुछ ऐसा ही है जिस तरह 90 के दशक में पूरे देश की उम्मीद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर टिकी थी.
विराट कोहली जब भी क्रीज़ पर मौजूद होते हैं तो देश के सभी क्रिकेटप्रेमियों की नजरें उन पर रहती हैं. सचिन तेंदुलकर ने 24 वर्षों तक देश की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की और उतरे भी अब सचिन की उसी विरासत को विराट कोहली आगे बढ़ा रहे हैं.
2014 में टेस्ट मैच की कप्तानी मिलने के बाद हाल ही में मिली वनडे और टी-20 की कप्तानी भी विराट कोहली के परफारमेंस पर कोई असर नहीं डाल रही है बल्कि कप्तानी मिलने के बाद से ही विराट के खेल में अधिक जिम्मेदारी देखने को मिल रही है.
रनों का सरताज
2016 का साल पूरी तरह से विराट कोहली के नाम रहा. विराट ने इस दौरान रनों की बरसात लगाई तो कई रिकॉर्ड भी तोड़े. टेस्ट, वनडे और टी-20 के सभी मैचों में विराट टीम के संकटमोचक बनकर उभरे, जब कोई ओर खिलाड़ी नहीं चलता तो विराट का बल्ला रन बरसाता. 2016 में विराट तीनों फार्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वनडे मैचों में विराट ने 10 मैचों में 739 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं टेस्ट में भी कोहली का बल्ला जमकर बोला 12 टेस्ट की 18 पारियों में कोहली ने 1215 रन ठोके और इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक ठोके. टी-20 मैचों में विराट ने 15 मैचों में 641 रन ठोके, विराट टी-20 में वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
विराट के आगे सब फेल
विराट कोहली टीम की रीढ़ हैं और इसकी गवाही आंकड़े भी देते हैं, टेस्ट में 1215 रनों के मुकाबले चेतेश्वर पुजारा ने 11 मैचों में कुल 836 रन बनाए तो वही पिछले सालों में अच्छे ओपनर की तौर पर उभरे मुरली विजय ने 10 मैचों में 550 रन ही बनाए. वहीं वनडे में भी कोहली टीम इंडिया के नंबर 1 बल्लेबाज रहे. विराट ने जहां वनडे में 739 रन ठोके तो उनसे पीछे रहे ओपनर रोहित शर्मा जिन्होंने 10 मैचों में 564 रन बनाए, वही हाल ही वनडे की कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी 13 मैचों में सिर्फ 278 रन ही बना पाएं.
रिकार्डतोड़ 'कोहली'
सचिन की तरह ही विराट का भी रिकॉर्ड से नाता रहा है. 2016 में विराट ने कई रिकार्ड्स को अपने नाम किया.
1. सबसे तेज 25 वनडे शतकों का रिकार्ड
2. वनडे में सबसे तेज 7500 रनों का रिकार्ड
3. लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर के 14 शतकों के रिकार्ड को तोड़ा (पुणे वनडे में तोड़ा रिकार्ड)
4. 2016 में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
5. एक साल में आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
6. टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
कप्तानी में बेमिसाल
साल 2014 के अंत में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान बने और इसके बाद से ही वो टीम को नीत नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. साल 2016 में टेस्ट सीरीज की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से हुई और टीम इंडिया ने वहां 2-0 से जीत दर्ज की. इसके बाद न्यूजीलैंड को अपने घरेलू मैदानों पर 3-0 से हराया और इसके बाद साल का अंत इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-0 के ऐतिहासिक अंतर से जीत कर किया. जिन नौ टेस्ट मैचों में भारत को जीत मिली उन्हें टीम इंडिया ने तीन पारी के अंतर से, तीन 200 रन से अधिक के अंतर से, दो टेस्ट 150 रन से अधिक के अंतर से और एक टेस्ट आठ विकेट के बड़े अंतर से जीती और एक बार फिर टेस्ट की वर्ल्ड रैंकिंग में पाकिस्तान से नंबर-1 का ताज छीना.