कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, विराट टीम इंडिया की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान शून्य के स्कोर पर भी पवेलियन लौट गए. विराट (0) को सुरंगा लकमल ने एलबीडब्ल्यू किया. उघर, केएल राहुल भी टेस्ट की पहली ही गेंद पर आउट होकर सुनील गावस्कर के क्लब में शामिल हो गए हैं. गावस्कर तीन बार (1974, 1983, 1987) किसी टेस्ट की पहली ही गेंद पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड रखते हैं.
पढ़िए- कोलकाता टेस्ट: इस नाकामी से गावस्कर के क्लब में शामिल हुए राहुल
कप्तान के तौर पर कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने के मामले में कपिल देव के क्लब में शामिल हो गए हैं. 1983 के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव ने उसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया था.
विराट कोहली साल 2017 में तीनों फॉर्मेट्स में मिलाकर 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं और उन्होंने कपिल देव की बराबरी कर ली है. कपिल देव और विराट कोहली के बाद बिशन सिंह बेदी, सौरव गांगुली व एमएस धोनी 4-4 बार एक कैलेंडर ईयर में शून्य पर आउट हो चुके हैं.
कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले भारतीय
5 - कपिल देव, 1983
5* - विराट कोहली, 2017
4 - बिशन सिंह बेदी, 1976
4 - सौरव गांगुली, 2001 और 2002
4 - एमएस धोनी, 2011
विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य (2017)
टेस्ट में
0 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, पुणे (फरवरी 2017)
0 विरुद्ध श्रीलंका, कोलकाता (नवंबर 2017)
वनडे में
0 विरुद्ध श्रीलंका, ओवल (जून 2017)
0 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (सितंबर 2017)
टी-20 में
0 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी (अक्टूबर 2017)