इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. बल्ले से पहले ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने कमाल किया, उसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक बॉलिंग से इंग्लिश टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. जसप्रीत बुमराह पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं, इस बीच मैदान पर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनकी मदद करते दिखे.
विराट कोहली ने इसी साल की शुरुआत में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन वह टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. नए रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को इस मैच के लिए कमान सौंपी गई है.
Virat Kohli passing his valuable thoughts to captain Bumrah. pic.twitter.com/EwpO3BXL6W
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2022
टीम के प्राइम बॉलर बुमराह की मदद के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कदम बढ़ाया. जब भारतीय टीम की फील्डिंग चल रही थी, उस वक्त विराट कोहली बार-बार कप्तान बुमराह के साथ चर्चा करते दिखे. फील्ड सेटिंग हो या फिर बॉलिंग चेंज, विराट कोहली लगातार अपनी ओर से इनपुट दे रहे थे.
विराट कोहली के लिए ये सीरीज़ खास रही है, क्योंकि पिछले साल जब यह सीरीज़ हुई थी और भारतीय टीम ने 2-1 के बढ़त बनाई थी. तब विराट कोहली ही टीम के कप्तान थे. लेकिन अब जब सीरीज़ का आखिरी मैच हो रहा है, तब विराट कोहली किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं.
It Suits You Skip,It totally does Virat !#ENGvIND || Kohli 🤝 Bumrah || ♥️ pic.twitter.com/0eK1fzRdsc
— 𝐒𝐚𝐮𝐫𝐚𝐛𝐡 𝐓𝐫𝐢𝐩𝐚𝐭𝐡𝐢 (@SaurabhTripathS) July 2, 2022
आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात को साफ किया था कि विराट कोहली हमेशा टीम के लीडर रहेंगे. राहुल द्रविड़ ने कहा था कि विराट का रिकॉर्ड शानदार है, वह लाखों लोगों को मोटिवेट करते हैं. टीम के सीनियर प्लेयर होने के नाते वह लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं, पूर्व कप्तान हैं और ऐसे में वह हमेशा लीडर होंगे.