scorecardresearch
 

कोहली की अगुआई में भारतीय टेस्ट टीम शुक्रवार को कोलकाता पहुंचेगी

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अलग अलग समूहों में शुक्रवार दोपहर यहां पहुंचेंगे. टीम यहां दो दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के बाद सोमवार सुबह बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए ढाका रवाना होगी.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अलग अलग समूहों में शुक्रवार दोपहर यहां पहुंचेंगे. टीम यहां दो दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के बाद सोमवार सुबह बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए ढाका रवाना होगी.

Advertisement

एक सूत्र ने गुरुवार को कहा, 'वे अलग अलग समूह में आएंगे और शनिवार और रविवार को यहां अभ्यास होगा. सोमवार को सुबह सात बजकर 45 मिनट की उड़ान से वे ढाका रवाना होंगे.' भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली के बांग्लादेश रवानगी की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है, जबकि शाम को खुले सत्र का आयोजन भी हो सकता है.

इसके अलावा तीन पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक के लिए शहर में आने की संभावना है. इन तीनों को नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया है. उम्मीद है कि शनिवार को इसकी पहली बैठक हो सकती है.

इस समिति के भारत के अगले कोच के नाम को अंतिम रूप देने में भूमिका निभाने की उम्मीद है और इसके अलावा टीम के लिए दिशा निर्देश और खाका भी तैयार किया जाएगा.

Advertisement

भारत बांग्लादेश दौरे पर एकमात्र टेस्ट फतुल्लाह में 10 से 14 जून तक खेलेगा, जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज मीरपुर में 18 से 24 जून तक खेली जाएगी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement