विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अलग अलग समूहों में शुक्रवार दोपहर यहां पहुंचेंगे. टीम यहां दो दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के बाद सोमवार सुबह बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए ढाका रवाना होगी.
एक सूत्र ने गुरुवार को कहा, 'वे अलग अलग समूह में आएंगे और शनिवार और रविवार को यहां अभ्यास होगा. सोमवार को सुबह सात बजकर 45 मिनट की उड़ान से वे ढाका रवाना होंगे.' भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली के बांग्लादेश रवानगी की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है, जबकि शाम को खुले सत्र का आयोजन भी हो सकता है.
इसके अलावा तीन पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक के लिए शहर में आने की संभावना है. इन तीनों को नवगठित क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल किया गया है. उम्मीद है कि शनिवार को इसकी पहली बैठक हो सकती है.
इस समिति के भारत के अगले कोच के नाम को अंतिम रूप देने में भूमिका निभाने की उम्मीद है और इसके अलावा टीम के लिए दिशा निर्देश और खाका भी तैयार किया जाएगा.
भारत बांग्लादेश दौरे पर एकमात्र टेस्ट फतुल्लाह में 10 से 14 जून तक खेलेगा, जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज मीरपुर में 18 से 24 जून तक खेली जाएगी.
- इनपुट भाषा