scorecardresearch
 

VIDEO: नरेन की मांकड़िंग से डरे विराट कोहली, खुद को बचाते हुए किया यह मजाक

विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान सुनील नरेन के हाथों मांकड़िंग आउट होने के डर से खुद को बड़े ही मजाकिया अंदाज में बचाया.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के दौरान सुनील नरेन के हाथों मांकड़िंग आउट होने के डर से खुद को बड़े ही मजाकिया अंदाज में बचाया. बता दें कि उस समय विराट कोहली शतक के करीब थे.

दरअसल, मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के गेंदबाज सुनील नरेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर छोर पर थे और नरेन गेंदबाजी कर रहे थे.

सुनील नरेन इस ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़े. लेकिन स्ट्राइक पर खड़े मार्कस स्टोइनिस के तैयार न होने की वजह से वो गेंद फेंक नहीं पाए. तभी नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कोहली ने बैट को क्रीज के अंदर रखा और मजाकिया अंदाज में बैठ गए. कोहली ने मांकड़िंग से बचने के लिए ऐसा किया. यह देख नरेन भी हंस पड़े.

Advertisement

क्या है मांकड़िंग विवाद?

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 25 मार्च को खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट कर मांकड़िंग विवाद को हवा दे दी. उन्होंने आउट करने से पहले बटलर को चेतावनी भी नहीं दी थी. इसके बाद दिग्गज खिलाड़ियों समेत क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अश्विन की इस हरकत को खेल भावना के खिलाफ बताया था.

कोहली का कहर, KKR की धुनाई के साथ IPL में बना दिया रिकॉर्ड

क्या होती है Mankading?

मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं. भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान Mankading से आउट किया था. वहीं, घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था.

72 साल पहले वीनू मांकड़ की थी 'मांकड़िंग'

13 दिसंबर 1947 को वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल ब्राउन को रन आउट किया था. मांकड़ बॉलिंग कर रहे थे, जैसे ही ब्राउन क्रीज से बाहर निकले, मांकड़ ने उन्हें रन आउट कर दिया. उस दौरे में मांकड़ ने ब्राउन को दो बार इसी तरह आउट किया था. हालांकि मांकड़ ने मैच में ब्राउन को आउट करने से पहले वॉर्निंग दी थी. रन आउट के इस तरीके को अनौपचारिक तौर पर माकंडिंग कहा जाता है.

Advertisement

कोहली के शतक से RCB को मिली जीत

कप्तान विराट कोहली के टी-20 में पांचवें शतक और मोईन अली की धमाकेदार पारी की मदद से RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर दस रन की जीत दर्ज कर आईपीएल में अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं. मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाए.

बड़े लक्ष्य के सामने केकेआर ने धीमी शुरुआत की जो आखिर में उसे महंगी पड़ी. नीतीश राणा (46 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर 65 रन) ने अंतिम छह ओवरों में 102 रन जोड़े, लेकिन तब भी टीम पांच विकेट पर 203 रन तक ही पहुंच पाई. राणा ने नौ चौके और पांच छक्के जबकि रसेल ने दो चौके और नौ छक्के लगाए.

Advertisement
Advertisement