scorecardresearch
 

VIDEO: डिकवेला ने ड्रॉ के लिए मैदान पर की यह हरकत, तो भड़क उठे कोहली

डिकवेला जानबूझकर समय नष्ट करने के लिए गेंद खेलने को तैयार नहीं हुए. इससे शमी नाराज दिखाई पड़े.

Advertisement
X
डिकवेला पर भड़के शमी और कोहली
डिकवेला पर भड़के शमी और कोहली

Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर जा कर ड्रॉ हो गया. एक समय बैकफुट पर खेल रहे भारत ने टेस्ट में फिर से वापसी कर श्रीलंका पर पूरी तरह दबाव बनाया. इस मैच में एक ऐसा वक्त आया जब रोमांच, तनाव में तब्दील हो गया. यह विवाद मोहम्मद शमी और और श्रीलंका के खिलाड़ी निरोशन डिकवेला के बीच हुआ.

दरअसल, दूसरी पारी में मोहम्मद शमी 19वां ओवर लेकर आए. जब शमी पारी का 19वां ओवर फेंक रहे थे, तो डिकवेला जानबूझकर समय नष्ट करने के लिए गेंद खेलने को तैयार नहीं हुए. इससे शमी नाराज दिखाई पड़े. उन्होंने अपनी नाखुशी जाहिर भी कर दी. उन्होंने डिकवेला और विराट कोहली से इस पर कुछ कहा.

मोहम्मद शमी और डिकवेला के बीच हुई झड़प का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

डिकवेला और शमी के बीच कुछ कहा-सुनी हुई. इसके बाद दोनों अंपायर विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे. विराट कोहली भी वहां पहुंच गए. विराट और शमी दोनों ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

इस विवाद ने काफी समय भी बर्बाद कर दिया. भारत श्रीलंका के 7 विकेट आउट कर चुका था और उसे जीत के लिए केवल 3 विकेट और चाहिए थे, लेकिन अंपायर ने मैच ड्रा घोषित कर दिया. श्रीलंका समय बर्बाद करने की रणनीति काम कर गई, नहीं तो श्रीलंका के लिए यह टेस्ट बचाना मुश्किल हो जाता.

जीत से चूक गया भारत

आपको बता दें कि कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी के 172 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 294 रन बनाकर 122 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवा कर 352 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया. 231 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 75 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 3 विकेट हासिल करने थे, लेकिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement