इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया है. इसमें सवाल पूछा गया था कि भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर कौन है? इसके जवाब में फैन्स ने जो नाम लिया है वो शायद कुछ लोगों को चौंका सकता है.
इसके जवाब में कुछ लोग लीजेंड सचिन तेंदुलकर का नाम भी सोच रहे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली हैं. बता दें कि MOTN सर्वे को इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter द्वारा 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया, जिसमें भारत के सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई.
इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की भी राय जानी. इस प्रकार कुल MOTN रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया.
कोहली भारत में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं
इस सर्वे में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर कोहली को चुना है. हालांकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. उनके बाद रोहित शर्मा तीसरे, शुभमन गिल चौथे नंबर पर आते हैं. जबकि पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम है.
सबसे ज्यादा लोकप्रिय एथलीट्स में नीरज चोपड़ा का नाम आता है. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. जबकि 2024 पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
कोहली इस समय फॉर्म में आने के लिए जूझ रहे हैं. हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 52 रन जरूर बनाए हैं. मगर आगे यह फॉर्म बरकरार रख पाएंगे या नहीं, यह देखना होगा. क्योंकि इससे पहले कोहली की फॉर्म में निरंतरता की कमी ही दिखी है.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था. मगर उसके बाद उन्होंने 9 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 96 रन ही बनाए हैं. इस दौरान एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके. हालांकि अहमदाबाद वनडे में उनकी फिफ्टी (52 रन) आई है.
CATI पद्धति से किया गया यह सर्वे
इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था. यह सर्वे CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति से किया गया, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) तकनीक का उपयोग कर देशभर के लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे सभी टेलीकॉम सर्कल्स को कवर करता है और भारत की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है.
डेटा विश्लेषण और सटीकता
इस सर्वे में मैक्रो स्तर पर ±3% और माइक्रो स्तर पर ±5% की त्रुटि सीमा (Margin of Error) रखी गई है. डेटा को जेंडर, उम्र, शिक्षा, आय, धर्म, जाति, शहरी/ग्रामीण जनसंख्या और पिछले चुनावों में मतदान पैटर्न के आधार पर वेटेड किया गया है, जिससे यह भारतीय जनसंख्या का सही प्रतिनिधित्व कर सके. सर्वे 11 राष्ट्रीय भाषाओं में किया गया, जिससे देशभर के लोग इसमें शामिल हो सकें.