भारत के टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली टि्वटर पर सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली के टि्वटर पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो गए हैं, जबकि तेंदुलकर के 4,910,498 और महेंद्र सिंह धोनी के 3,374,509 फॉलोअर्स हैं.
इस संबंध में टि्वटर की ओर से बयान भी जारी किया गया है. टि्वटर के मुताबिक तीन महीने के भीतर कोहली के 10 लाख फालोअर्स बढ़े हैं. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में 40 लाख का आंकड़ा पार किया था.
दूसरी ओर कोहली ने टि्वटर पर अपने प्रशंसकों को शुक्रिया कहते हुए लिखा, ‘वाह! 50 लाख तक बहुत जल्दी पहुंच गया. नए साल का शानदार आगाज. इसे संभव बनाने के लिये आप सभी का शुक्रिया. 'टि्वटर पर वीरेंद्र सहवाग के 32 लाख, युवराज सिंह के 27 लाख, सुरेश रैना के 26 लाख और जहीर खान के 17 लाख फालोअर्स हैं.
इनपुट-भाषा