scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड को हरा डिनर पर निकली टीम इंडिया, कोहली ने शेयर किया फोटो

कोहली ने लिखा कि काम पर अच्छा समय बीतने के बाद टीम के साथ खाना खाने में मजा आ गया. कोहली के साथ इस तस्वीर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और संजय बांगड़ भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
डिनर पर निकली टीम इंडिया
डिनर पर निकली टीम इंडिया

Advertisement

भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो चुका है. अपने पहले प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया. जिसके बाद टीम थोड़े रिलेक्स मू़ड में नजर आई. कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह टीम के अन्य सदस्यों के साथ दिख रहे हैं.

कोहली ने लिखा कि काम पर अच्छा समय बीतने के बाद टीम के साथ खाना खाने में मजा आ गया. कोहली के साथ इस तस्वीर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और संजय बांगड़ भी नजर आ रहे हैं.

Had a good time with my team mates #dinner#fun#😊😊😊

A post shared by Umesh Yadav (@umeshyaadav) on

इस वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से न्यूजीलैंड को 45 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 26 ओवरों में 129/3 का स्कोर बनाया था और तभी बारिश आ गई. मैच फिर से शुरू नहीं हो पाया और अंपायरों ने मैच को समाप्त घोषित कर दिया. भारत का अगला वॉर्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को है. भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलेगा.

Advertisement
Advertisement