scorecardresearch
 

Virat Kohli: आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली... ऋषभ पंत बाहर, रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आएंगे. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.

Advertisement
X
विराट कोहली.
विराट कोहली.

Virat Kohli, Delhi Ranji Trophy Squad: चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोहली जल्द ही रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते नजर आएंगे. कोहली इस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. यह बात पूरी तरह कन्फर्म हो गई है. 

Advertisement

बता दें कि रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी को मुकाबला खेलना है. इसके लिए दिल्ली टीम का ऐलान हो गया है. टीम में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है. टीम की कप्तानी 25 साल के आयुष बदोनी संभाल रहे हैं.

एक बड़ी खबर यह भी है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच से बाहर हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए एक ही रणजी मैच खेला है. यह मुकाबला 23-25 जनवरी के बीच सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेला गया था.

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई से कहा, 'विराट कोहली 12 साल बाद रणजी खेलेंगे. फैन्स में काफी उत्साह है. यहां तक ​​कि दिल्ली के खिलाड़ी भी मैच में विराट कोहली के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं. इसलिए काफी उत्साह है.'

Advertisement

13 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे कोहली

ऐसे में कोहली अब बदोनी की कप्तानी में खेलते दिखेंगे. कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरेंगे. उन्होंने आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है. इसके चलते रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए रणजी मैच खेल चुके हैं. जबकि शुभमन गिल ने पंजाब के लिए मैच खेला है.

रेलवे के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की टीम:

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत और जितेश सिंह.

Live TV

Advertisement
Advertisement