scorecardresearch
 

IPL से पहले नए हेयर स्टाइल में दिखे विराट, पोस्ट की फोटो

इससे पहले भी जब विराट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड गए थे तब उन्होंने नया हेयर कट कराया था. विराट ने लंदन पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें में वे उस हेयरस्टाइलिस्ट के साथ दिख रहे हैं, जिसने उनके बाल शानदार अंदाज में संवारे हैं.

Advertisement
X
विराट ने कराया हेयर कट
विराट ने कराया हेयर कट

Advertisement

मैदान के अंदर जज्बे और मैदान के बाहर अपने जलवे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब IPL से पहले विराट नई हेयर स्टाइल में दिखेंगे और इसके लिए उन्होंने सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम से नया हेयर कट कराया है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को निदहास ट्रॉफी में आराम दिया गया था और अब वो 7 अप्रैल से शुरू हो रहे IPL में आरसीबी की कप्तानी करते दिखेंगे. विराट ने अपने नए लुक की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ग्रेट कट फ्रॉम स्टाइल मास्टर आलिम हाकिम.' विराट की इस पोस्ट में आलिम सैलून के भीतर विराट के बालों की ओर इशारा कर रहे हैं और विराट कैमरे में अपनी सेल्फी लेते दिख रहे हैं.

इससे पहले भी जब विराट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड गए थे तब उन्होंने नया हेयर कट कराया था. विराट ने लंदन पहुंचते ही इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें में वे उस हेयरस्टाइलिस्ट के साथ दिख रहे हैं, जिसने उनके बाल शानदार अंदाज में संवारे हैं. साथ ही विराट ने हेयरस्टाइलिस्ट को धन्यवाद भी कहा था.

Advertisement

कौन के आलिम हाकिम

आलिम हाकिम वही सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने पिछले दिनों सोनू निगम के सिर का मुंडन किया था. वह मामला सुर्खियों में रहा था. हाकिम के हाई प्रोफाइल होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके यहां बाल कटवाने की कीमत 20 हजार रुपए तक है.

आलिम के पिता हाकिम कैरानवी भारत के पहले सिलेब्रिटी हेयर ड्रेसर थे, जो दिलीप कुमार, सुनील दत्त, विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन के बाल संवारा करते थे. आलिम भी 16 साल की उम्र में इस पेशे से जुड़ गए. मुंबई, हैदराबाद के अलावा दुबई में भी आलिम के सैलून हैं.

Advertisement
Advertisement