Virat Kohli Press Conference: वनडे की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर धमाका कर दिया. रोहित शर्मा संग अनबन और वनडे की कप्तानी को लेकर जो भी विवाद चल रहा था, विराट कोहली ने उन सभी मसलों के जवाब दिए. कोहली ने साफ किया कि उन्हें टेस्ट टीम की सेलेक्शन मीटिंग के दौरान ही जानकारी दी गई कि वह अब वनडे टीम के कप्तान नहीं करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, ‘आठ दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट सीरीज की टीम का सिलेक्शन होना था, मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया. टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई थी.’
विराट कोहली बोले, ‘चीफ सेलेक्टर्स ने मेरे साथ टेस्ट टीम को लेकर बात की, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति बनी. कॉल खत्म करने से पहले पांचों सेलेक्टर्स ने मुझे बताया कि अब आप वनडे टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. जिसपर मैंने ओके, फाइन कहकर जवाब दिया.’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने बताया कि इस मसले पर कुछ देर बात हुई और बाद में फोन कॉल कट हो गई.
क्लिक करें: कोहली बोले- कप्तानी जाने से कम नहीं होगा आत्मविश्वास, वनडे में उसी रफ्तार से खेलूंगा
टी-20 की कप्तानी कैसे छोड़ी?
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर भी बात की. विराट ने कहा कि जब मैंने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, तब मैंने सबसे पहले BCCI को जानकारी दी. उस चीज़ को पॉजिटिव तरीके से लिया गया था, किसी को कोई परेशानी नहीं हुई थी.
विराट ने बताया कि मुझे नहीं कहा गया कि आप टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए. मैंने ये भी कहा था कि मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करते रहना चाहता हूं, लेकिन अगर सेलेक्टर्स का कुछ अलग फैसला है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं.
आपको बता दें कि बीसीसीआई की ओर से जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया गया, उसी दौरान वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव की भी जानकारी दी गई. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलनी है.
BCCI ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी थी कि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे, जबकि रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा को इसी के साथ टेस्ट टीम की उप-कप्तानी भी दी गई है.