IND vs SA, 1st ODI Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच बुधवार को हो रहा है. केएल राहुल की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ की हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. इन सबसे इतर हर किसी की नज़र विराट कोहली पर टिकी हैं. करीब पांच साल के बाद विराट कोहली पहली बार बिना कप्तानी के खेलेंगे.
साल 2017 में व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान बने विराट कोहली की कप्तानी अब चली गई है, ऐसे में वह बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. भले ही विराट कोहली कप्तान ना हो, लेकिन अब भी वह टीम के सबसे बेस्ट बल्लेबाज़ ही हैं. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं.
क्लिक करें: अफ्रीका में इतिहास दोहराने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकेंगे मैच?
विराट कोहली का बल्ला पिछले दो साल से शांत है, लेकिन साउथ अफ्रीका में जब विराट कोहली क्रीज़ पर आएंगे तब वह सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, इसे तोड़ने के लिए विराट कोहली को सिर्फ 9 रनों की ज़रूरत है.
विदेशी धरती पर ODI में भारत के लिए सर्वाधिक रन-
147 मैच, 5065 रन - सचिन तेंदुलकर
107 मैच, 5057 रन - विराट कोहली
145 मैच, 4520 रन - एमएस धोनी
117 मैच, 3998 रन - राहुल द्रविड़
100 मैच, 3468 रन - सौरव गांगुली
विदेशी धरती पर विराट कोहली का रिकॉर्ड (ODI)
• 107 मैच
• 5057 रन
• 58.12 औसत
• 20 शतक
• 23 अर्धशतक
क्या आज आएगा 71वां शतक?
विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर, 2019 को निकला था. उसके बाद से वह शतकों के लिए तरस रहे हैं. विराट कोहली अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगा चुके हैं, लेकिन 71वां शतक नहीं बन रहा है. अब विराट के सामने तीन पारियां हैं, ऐसे में वह अपने रनों का सूखा साउथ अफ्रीका में खत्म कर सकते हैं. वनडे में विराट कोहली के नाम 43 शतक हैं.