scorecardresearch
 

Virat Kohli Press Conference: कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ पर क्या बोले विराट कोहली..?

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बात की. कोहली ने कहा कि मेरा सपोर्ट हमेशा ही रोहित और राहुल को रहेगा...

Advertisement
X
Virat kohli -  Rahul Dravid (Twitter)
Virat kohli - Rahul Dravid (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वनडे सीरीज में खेलेंगे विराट कोहली
  • रोहित शर्मा करेंगे वनडे टीम की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले एक महीने में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. पहले टी20 वर्ल्डकप में बेहद खराब प्रदर्शन किया. उसके बाद कप्तानी को लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और बीसीसीआई के बीच टकराव देखने को मिला है. कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को दे दी. 

Advertisement

इसी बीच रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. तो खबरें आने लगीं कि कोहली भी वनडे सीरीज से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में कोहली और रोहित के बीच कहीं न कहीं टकराव देखने को मिल रहा था, जिसको विराट ने खुद ही सामने आकर दूर कर दिया है. 

'रोहित सक्षम और शानदार कप्तान'

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हमेशा ही टीम इंडिया को सही दिशा में लेकर चलूं. कप्तान बनने से पहले भी मेरी हमेशा यही कोशिश रहा करती थी. मेरी यह सोच कभी नहीं बदलेगी. रोहित एक सक्षम और बहुत ही शानदार कप्तान हैं. कई बार टीम इंडिया के लिए और आईपीएल में मुंबई टीम की शानदार कप्तानी करते हुए हमने उन्हें देखा भी है.'

Advertisement

'राहुल और रोहित को मेरा सपोर्ट रहेगा'

कोहली ने कहा कि राहुल भाई बहुत ही शानदार और बैलेंस्ड कोच और मैनेजर हैं. वे दोनों जो भी टीम के लिए रणनीति बनाएंगे, उसमें मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा. मैं अपना पूरा 100% योगदान दूंगा. हमेशा टीम इंडिया को सही दिशा में ले जाने का काम ही करता रहूंगा.

वनडे सीरीज खेलेंगे विराट कोहली

टीम इंडिया 16 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी. यहां 26 दिसंबर से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 19 जनवरी से दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि 11 जनवरी को कोहली की बेटी वाामिका का बर्थडे है. ऐसे में कोहली वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं. इस पर कोहली ने खुद ही कहा कि हर तरफ जो बातें की जा रही हैं, वे सही नहीं हैं. मैं हमेशा से ही हर सीरीज के लिए सेलेक्शन के लिए मौजूद रहा हू्ं. वनडे सीरीज में भी खेलूंगा. 

 

Advertisement
Advertisement