scorecardresearch
 

Virat Kohli, India vs Pakistan: 'जब टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ धोनी का मैसेज आया', दर्दभरी आवाज में बोले विराट कोहली

एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया. मैच में विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. कोहली की यह लगातार दूसरी फिफ्टी रही. कोहली ने इसी साल के शुरुआत में टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी. उसे याद करते हुए कहा कि तब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी का मैसेज आया था, जबकि...

Advertisement
X
Virat Kohli (Twitter)
Virat Kohli (Twitter)

Virat Kohli, India vs Pakistan: एशिया कप 2022 सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है. रविवार को कोहली ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेला और लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई. हालांकि भारतीय टीम जीत नहीं सकी, लेकिन कोहली अपने पुराने रंग में ही नजर आए.

Advertisement

मैच के बाद कोहली ने अपने दर्द को बयां किया. वह जब खराब दौर से गुजर रहे थे और उन्होंने जब टी20 या टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तब का हाल बयां किया. कोहली ने बताया कि जब टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ धोनी का मैसेज आया था. इसके अलावा किसी ने उन्हें मैसेज तक नहीं किया. 

'धोनी के अलावा किसी ने मैसेज तक नहीं किया'

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फिफ्टी लगाने के बाद कोहली ने कहा, 'जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया, वह महेंद्र सिंह धोनी थे. कई लोगों के पास मेरे नंबर हैं. टीवी पर भी कई लोग सुझाव देते हैं. पर जिनके पास मेरे नंबर हैं, उनमें किसी का मैसेज नहीं आया. जब किसी के साथ कोई कनेक्शन होता है और वह सच्चा होता है, तो वह इस तरह से दिखता है. दोनों तरफ से सिक्योरिटी होती है. ना मुझे उनसे कुछ चाहिए और ना उन्हें मुझसे कुछ चाहिए.

Advertisement

'लोग दुनिया के सामने सुझाव देते हैं, पर्सनल नहीं'

कोहली ने सरेआम आलोचना करने वालों को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर मुझे किसी को कुछ बोलना है, तो मैं उसे व्यक्तिगत बोलूंगा, यदि मदद भी करनी है तब भी. यदि आप दुनिया के सामने सुझाव देते हैं, तो वह मेरे किस काम का. यदि आपको मेरे काम की कोई बात बतानी है या सुझाव देना है, तो मुझे पर्सनली दे सकते हैं. मैं अपनी लाइफ ईमानदारी से जीता हूं, इसलिए मुझे यह चीजें दिखती हैं. मैं ऐसा भी नहीं बोलूंगा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं अपनी पूरी मेहनत करता हूं, देने वाला ऊपर वाला है. मैं जब तक खेलूंगा ऐसे ही खेलूंगा.'

कोहली ने लगाई फिफ्टी, लेकिन भारत जीत नहीं सका

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. कोहली की यह लगातार दूसरी फिफ्टी रही. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और 4 चौके लगाए. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

यह मैच आखिरी ओवर तक चला. इसमें 182 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. रिजवान ने 51 बॉल पर 71 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 20 बॉल पर 42 रन जड़ दिए. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement