Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स का दिल टूटा है. पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके और पांचवीं बॉल पर ही ज़ीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
पहले मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह इस बार कोई बड़ा धमाका करेंगे. लेकिन कवर की तरफ शॉट खेलते हुए विराट कोहली अपना कैच थमा बैठे. केशव महाराज की बॉल पर साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा ने विराट कोहली का कैच पकड़ा.
विराट कोहली के वनडे करियर का ये 14वां शून्य स्कोर था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि किसी स्पिनर ने विराट कोहली को ज़ीरो के स्कोर पर ही आउट कर दिया हो.
विराट कोहली के वनडे करियर में ज़ीरो
1. मई 2010 बनाम जिम्बाब्वे, रन आउट
2. अगस्त 2010 बनाम श्रीलंका, कैच आउट, बॉलर: फ़र्नांडो
3. दिसंबर 2010 बनाम न्यूजीलैंड, कैच आउट, बॉलर: मैके
4. जून 2011 बनाम वेस्टइंडीज़, LBW, बॉलर: सैमी
5. अक्टूबर 2011 बनाम इंग्लैंड, क्लीन बोल्ड, बॉलर: फिन
6. दिसंबर 2012 बनाम पाकिस्तान, क्लीन बोल्ड, बॉलर: जुनैद खान
7. जनवरी 2013 बनाम इंग्लैंड, कैच आउट, बॉलर: ब्रेसनन
8. नवंबर 2013 बनाम ऑस्ट्रेलिया, रनआउट
9. दिसंबर 2013 बनाम साउथ अफ्रीका, कैच आउट, बॉलर: सोत्सोबे
10. अगस्त 2014 बनाम इंग्लैंड, कैच आउट, बॉलर: वोक्स
11. जून 2017 बनाम श्रीलंका, कैच आउट, बॉलर: प्रदीप
12. सितंबर 2017 बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैच आउट, बॉलर: कूल्टर-नाइल
13. दिसंबर 2019 बनाम वेस्टइंडीज़, कैच आउट, बॉलर: पोलार्ड
14. जनवरी 2022 बनाम साउथ अफ्रीका, कैच आउट, बॉलर: महाराज
भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा ज़ीरो
• सचिन तेंदुलकर- 20
• जवागल श्रीनाथ- 19
• अनिल कुंबले- 18
• युवराज सिंह- 18
• हरभजन सिंह- 17
• सौरव गांगुली- 16
• जहीर खान- 14
• सुरेश रैना-14
• वीरेंद्र सहवाग- 14
• विराट कोहली- 14
आपको बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से लंबे वक्त से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला है. साल 2019 के बाद से ही विराट कोहली को अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतज़ार है. कई बार वह अर्धशतक की सीमा लांघ पाए, लेकिन उसके आगे नहीं बढ़ सके.
साल 2019 के बाद पहली बार विराट कोहली वनडे क्रिकेट में ज़ीरो पर आउट हुए हैं. विराट कोहली ने पहले वनडे में 51 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि वनडे की कप्तानी छिन जाने के बाद विराट कोहली की बतौर बल्लेबाज ये पहली वनडे सीरीज़ है.