टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न सिर्फ मैदान पर अपने प्रदर्शन से सुर्खियां पाते हैं, बल्कि कमाई में भी वे काफी आगे निकल चुके हैं. 29 साल के होने जा रहे विराट ने कमाई के मामले में अब अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पछाड़ दिया है.
फोर्ब्स की कमाई की सूची में विराट 14.5 मिलियन डॉलर ( 939201250.00 रु.) के साथ सातवें स्थान पर हैं. जबकि, मेसी 13.5 मिलियन डॉलर ( 874428750.00 रु) के कमाई के साथ नौवें स्थान पर हैं.
देखिए ये फोर्ब्स की टॉप-10 प्लेटर्स लिस्ट (सालाना कमाई)
1. रोजर फेडरर, टेनिस $37.2m (2409630000.00 रु.)
2. लेब्रोन जेम्स, बास्केटबॉल $33.4m (2163485000.00 रु.)
3. उसैन बोल्ट, एथलेटिक्स $27m (1748925000.00रु.)
4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉल $21.5m (1392931250.00 रु.)
5. फिल मिकेलसन, गोल्फ $19.6m (1269835000.00 रु.)
6. टाइगर वुड्स, गोल्फ $16.6m (1075472500.00 रु.)
7 .विराट कोहली, क्रिकेट $14.5m (939201250.00 रु.)
8. रोरी मैक्लरॉय, गोल्फ $13.6m (881110000.00 रु.)
9. लियोनेल मेसी, फुटबॉल $13.5m (874428750.00 रु.)
10. स्टीफन करी, बास्केटबॉल $13.4m (868152500.00 रु.)
फोर्ब्स की दुनिया के नामचीन प्लेयर्स की यह सूची उनकी कमाई (वेतन, बोनस और एंडोर्समेंट की राशि) के आधार पर तैयार की गई है.