scorecardresearch
 

Virat Kohli: ‘कोहली पर ज्यादा ही सख्त रहते हैं भारतीय कमेंटेटर्स’, विराट के बचाव में आया इंग्लिश क्रिकेटर

विराट कोहली लगातार बड़ा स्कोर करने में फेल साबित हुए हैं. एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में विराट ने कोई कमाल नहीं किया, इसके बावजूद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रेम स्वान ने उनका बचाव किया है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: Getty)
Virat Kohli (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजबेस्टन टेस्ट में बुरी तरह फेल हुए विराट कोहली
  • कोहली के बचाव में आए ग्रेम स्वान

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में रोमांचक टेस्ट मैच चल रहा है. भारत की दोनों पारियों में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. विराट ने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में सिर्फ 20 ही रन बनाए. पूर्व कप्तान की खराब फॉर्म की आलोचना हो रही है, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रेम स्वान उनके बचाव में उतरे हैं. 

ग्रेम स्वान का कहना है कि भारतीय कमेंटेटर्स कई बार विराट कोहली पर ज्यादा ही कड़ा रुख अपना लेते हैं और उनकी आलोचना करना शुरू कर देते हैं. एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली को इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया. ग्रेम स्वान का कहना है कि ये एक अनप्लेबल बॉल थी, जिसका सामना करना मुश्किल था. 

सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए ग्रेम स्वान ने कहा कि आप इस विकेट के बारे में कुछ भी कहें, लेकिन अगर आप उस बॉल को टेस्ट क्रिकेट में खेल जाएं तो आप काफी लकी हैं. वह एक अनप्लेबल बॉल थी, साथ ही वो कैच लपका जाना भी काफी लकी था. इंग्लैंड के नज़रिए से देखूं तो भारतीय कमेंटेटर्स जब भी विराट कोहली के बारे में बात करते हैं, तब मुझे लगता है कि वह उसपर ज्यादा ही सख्त हो रहे हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: शतक दूर अब बड़े स्कोर से भी चूक रहे विराट कोहली, एजबेस्टन में बुरी तरह फेल, बेन स्टोक्स ने बनाया रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि विराट कोहली ने अपने लिए काफी ऊंचे स्टैंडर्ड तय किए हुए हैं, इसलिए ऐसा हो रहा है. ग्रेम स्वान ने कहा कि विराट कोहली जानते हैं कि इंग्लिश बॉलर उन्हें आगे बॉल फेंक कर फंसाने की कोशिश में थे. विराट कोहली ने सही तरीके से बैटिंग की, क्योंकि उन्होंने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के स्पेल को झेल लिया था. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट कोहली ने आखिरी बार कोई इंटरनेशनल शतक साल 2019 में बनाया था, उसके बाद से उन्हें शतक का इंतज़ार है. पिछले कुछ वक्त में तो विराट कोहली एक अच्छे डबल डिजिट स्कोर के लिए भी तरस रहे हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement