Virat Kohli Asia Cup: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे हों... भले उनका बल्ला रनों का आग नहीं उगल रहा हो... लेकिन कोहली हैं कि कहीं ना कहीं से कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है.
कोहली 41 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं और एशिया कप में मैच खेलने के लिए उतरने वाले हैं. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच पाकिस्तान टीम से होने वाला है. इस मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
कोहली अपना 100वां टी20 मैच खेलने उतरेंगे
वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. यानी कोहली के बल्ले से रन निकलने या ना निकलें. मगर उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज होना तय है. दरअसल, कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में अब तक 99 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ यदि उन्हें मौका मिला, तो यह उनका 100वां टी20 मैच होगा.
रोहित सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले प्लेयर
इनके अलावा कोहली ने 262 वनडे और 102 टेस्ट मैच खेले हैं. वैसे भारत के लिए अब तक रोहित शर्मा ही 100 या उससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले अकेले प्लेयर हैं. कोहली दूसरे भारतीय रहेंगे. रोहित ने अब तक वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 132 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि रोहित ने 233 वनडे और सिर्फ 45 टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में वह भी तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच नहीं खेल सके.
वैसे वर्ल्ड में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले कोहली दूसरे प्लेयर बनेंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज प्लेयर रॉस टेलर के नाम है. टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले.
रॉस टेलर
112 टेस्ट
236 वनडे
102 टी20
विराट कोहली
102 टेस्ट
262 वनडे
99 टी20
विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे हैं
बता दें कि कोहली पिछले पांच महीने से कोई इंटरनेशनल अर्धशतक और ढाई साल से कोई शतक भी नहीं लगा सके हैं. वह लगातार रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. कोहली ने पिछला मैच इसी साल 17 जुलाई को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था. उस मैच में उन्होंने 17 रन ही बनाए थे. कोहली ने हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर 6 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 76 रन ही बनाए थे.