scorecardresearch
 

Virat Kohli: '30-40 रन बनाकर भी प्लेयर्स...', विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान का बयान

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शतक बनाए काफी समय बीत चुका है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से कोहली 68 मैचों की कुल 79 पारियों में 2554 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे. 

Advertisement
X
विराट कोहली (@getty)
विराट कोहली (@getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
  • विंडीज दौरे से कोहली को मिला है आराम

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. हालिया इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. अब कोहली के अगले महीने एशिया कप या जिम्बाब्वे टूर के जरिए मैदान पर वापसी करने की संभावना है.

Advertisement

कोहली के सपोर्ट में उतरे अंजुम चोपड़ा

अब कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भारतीय महिला टीम के पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का बयान सामने आया है. अंजुम चोपड़ा का मानना ​​है कि 33 साल के कोहली फॉर्म वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. चोपड़ा ने कहा कि कोहली जानते हैं कि उन्हें खराब फॉर्म से निकलने के लिए क्या करना है और वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं.

अंजुम चोपड़ा ने एक समाचार एजेंसी से कहा, 'विराट कोहली खुद जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. जब आप अपने स्टैंडर्ड के मुताबिक स्कोर नहीं करते हैं, तो आप अधिक अभ्यास करते हैं. मुझे यकीन है कि वह अभ्यास कर रहे हैं और फॉर्म में वापस आने के लिए सब कुछ करते रहेंगे. जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चल रहा है, अभ्यास ही एकमात्र रास्ता है. एक खिलाड़ी केवल प्रयास कर सकता है. उनके जैसा खिलाड़ी इस खराब पैच से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कई बार चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं.'

Advertisement

वह जल्द स्कोर बनाएंगे: अंजुम चोपड़ा

अंजुम चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को कम रन बनाकर भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखते हुए देखा है. वहीं कोहली की बात आती है तो यह उनके लिए निर्धारित हाई स्टैंडर्ड के कारण बुरा लगता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पूर्व कप्तान जल्द ही बड़े स्कोर करना शुरू कर देंगे.

चोपड़ा ने बताया, 'मैंने खिलाड़ियों को 30 और 40 का स्कोर बनाकर भारतीय टीम में वर्षों तक खेलते रहते देखा है. लेकिन उनके बल्ले से निकले 30 और 40 रन कम दिखते हैं क्योंकि उन्होंने अपने लिए एक मानक तय किया हुआ है. मुझे यकीन है कि वह भारतीय टीम के लिए जल्द ही बड़े रन बनाना शुरू कर देंगे.'

इंग्लैंड दौरे में बनाए कुल 76 रन

विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर छह पारियों में महज 76 रन बना पाए. सबसे पहले एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की पहली एवं दूसरी पारी को मिलाकर कोहली ने कुल 31 रनों का योगदान दिया. इसके बाद टी20 सीरीज के दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना पाए. फिर वनडे सीरीज में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसमें भी कोहली का बल्ला नहीं बोला.


 

Advertisement
Advertisement