scorecardresearch
 

Virat Kohli Posters in Pakistan: पाकिस्तान की गलियों में लगे विराट कोहली के पोस्टर... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ये क्या माजरा?

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने की 19 फरवरी से शुरू हो रही है. इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला जाना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी, लाहौर) और दुबई में आयोजित होंगे.

Advertisement
X
विराट कोहली.
विराट कोहली.

Virat Kohli Posters in Pakistan: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने से ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. क्रिकेट फैन्स को टूर्नामेंट में जिस मैच का बेसब्री से इंतजार है, वो है भारत-पाकिस्तान मुकाबला. मगर इन सबसे पहले विराट कोहली काफी ज्यादा चर्चाओं में है. इसमें बड़ी बात ये है कि कोहली भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में जमकर सुर्खियां बटौर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, मेजबान पाकिस्तान के शहरों और गलियों में विराट कोहली के पोस्टर लगे हुए हैं. यह चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रमोशनल पोस्टर हैं, जो स्थानीय ब्रॉडकास्टर टैपमैड ने लगवाए हैं. इन पोस्टर्स को पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

लाहौर की गलियों में लगे कोहली के पोस्टर्स

चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रमोशनल पोस्टर में विराट कोहली के अलावा बाकी टीमों के स्टार खिलाड़ियों के फोटोज भी लगे हैं. हालांकि कोहली को बीच में और बड़ा करके दिखाया गया है. इसमें भी खास बात ये है कि कोहली भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रमोशनल पोस्टर में कोहली का पोस्टर लगाने का एक बड़ा कारण है कि पाकिस्तान में उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के ज्यादातर शोज में देखा गया है कि पाकिस्तान के आम लोग कोहली को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में ब्रॉडकास्टर्स इस बात को भुनाना चाहते हैं. यही वजह है कि लाहौर की गलियों में भी कोहली के ऐसे पोस्टर्स लगे हैं.

Advertisement

19 फरवरी से होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने की 19 फरवरी से शुरू हो रही है. इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला जाना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी, लाहौर) और दुबई में आयोजित होंगे.

भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. एक सेमीफाइनल भी यहीं होगा. यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह खिताबी मुकाबला भी दुबई में होगा. वरना यह लाहौर में शेड्यूल है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Live TV

Advertisement
Advertisement