scorecardresearch
 

India Vs South Africa, Virat Kohli: परिवार के साथ साउथ अफ्रीका जाएंगे विराट, विवाद पर कल तोड़ सकते हैं चुप्पी

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद ये पहली बार होगा जब विराट कोहली मीडिया के सामने आएंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli (File Pic)
Virat Kohli (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कप्तान कोहली की PC
  • 16 दिसंबर को रवाना हो सकती है टीम इंडिया

India Vs South Africa, Virat Kohli: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा जल्द ही शुरू होने वाला है. भारतीय टीम 16 दिसंबर को अफ्रीका के लिए रवाना होगी, उससे पहले बुधवार को टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया से बात करेंगे. ये पहली बार होगा जब वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद विराट कोहली मीडिया से मुखातिब होंगे.

जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली बुधवार दोपहर एक बजे मीडिया से बात करेंगे. किसी भी दौरे या सीरीज शुरू होने से पहले टीम का कप्तान मीडिया से बात करता है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रह सकते हैं. 

Advertisement

वनडे टीम से बाहर होंगे विराट कोहली?

ये प्रेस कॉन्फ्रेंस तब हो रही है, जब माना जा रहा था कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक ये पूरी तरह साफ नहीं हुआ है. बीसीसीआई के अधिकारी की ओर से बताया गया है कि विराट कोहली ने अभी आधिकारिक तौर पर कोई छुट्टी नहीं मांगी है. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है. उससे पहले 11 जनवरी को विराट कोहली की बेटी वामिका का बर्थडे है, माना जा रहा है कि विराट कोहली ने इसी के लिए कुछ रेस्ट मांगा था. हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि बीसीसीआई अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि विराट कोहली अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका सफर करेंगे. ऐसे में अगर वह टेस्ट सीरीज के बाद अपील करते हैं तो ब्रेक भी ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें बीसीसीआई सचिव या चयनकर्ताओं को सूचित करना होगा. 

Advertisement

टेस्ट दौरे से बाहर हुए रोहित शर्मा

टेस्ट टीम में उप-कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तीन हफ्ते तक आराम करने को कहा गया है. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की पुष्टि कर दी है, उनकी जगह प्रियंक पंचाल को टीम में शामिल किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement