scorecardresearch
 

Virat Kohli Press Conference: साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है टीम इंडिया, कोहली बोले- कुछ स्पेशल करेंगे

विराट कोहली ने कहा कि अनुभव, भरोसे और आत्मविश्वास के मामले में हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और इस बार हम कुछ विशेष कर सकते हैं और बतौर टीम हम जो नतीजा चाहते हैं, वो हासिल कर सकते हैं...

Advertisement
X
Virat Kohli (Twitter)
Virat Kohli (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
  • 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी

Virat Kohli Press Conference: भारतीय टेस्ट टीम के लिए साउथ अफ्रीका में जीत का परचम लहराना बाकी है. कप्तान विराट कोहली को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम इस देश के आगामी दौरे पर ‘कुछ विशेष  करके वहां सीरीज जीत सकती है. भारतीय टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो कोहली की कप्तानी में विदेशों में अपने हाल के प्रभावशाली रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी.

Advertisement

कोहली ने बुधवार को कहा, ‘अनुभव, भरोसे और आत्मविश्वास के मामले में हम बहुत अच्छी स्थिति हैं और इस बार हम कुछ विशेष कर सकते हैं और बतौर टीम हम जो नतीजा चाहते हैं, वो हासिल कर सकते हैं और शायद सबसे मुश्किल परिस्थितियों से निपटकर सीरीज जीत सकते हैं.’

SA में टेस्ट सीरीज जीत के लिए क्या करेंगे..?

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका ऐसी जगह है जहां हमने अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. इसलिए हम ऐसा करने के लिए प्रेरणा से भरे हुए हैं. हमारी मानसिकता हमेशा यही है कि हम जिस भी देश में खेलने जाएं, वहां जाकर सीरीज जीतें. हम अब एक टेस्ट यहां और एक टेस्ट वहां जीतने के बारे में नहीं सोचते. हम बतौर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम इसमें योगदान करना जारी रखें.’

Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसकी ही मांद में हराकर इतिहास रच दिया और इस साल के शुरू में ब्रिटेन के दौरे पर भी वह 2-1 से बढ़त बनाई थी, लेकिन कोविड-19 मामलों के कारण इस दौरे को निलंबित करना पड़ा. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से टीम केवल तीन में जीत दर्ज कर सकी है और 2018 के अंतिम दौरे पर उन्होंने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन फिर भी सीरीज 1-2 से हार गए थे.

सिर्फ तीन टीमें ही अफ्रीका में जीत पाई हैं

भारत ने हाल में घरेलू सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से शिकस्त दी थी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीन टीमें - इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ही दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर हरा सकी हैं.

कोहली ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से इससे काफी प्रेरणा ले सकते हैं. हमने उस दौरे पर सबसे मुश्किल परिस्थितियों में जीत हासिल की थी. इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ना चाहिए. अगर हमारी मानसिकता सही होगी तो हम सीरीज काफी आत्मविश्वास के साथ शुरू करेंगे और हम निश्चित रूप से किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकते हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं. हम उस जीत से काफी प्रेरणा लेंगे और हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा.’

Advertisement

‘बाक्सिंग डे’ से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं होगा, लेकिन कोहली ने मैदान पर मैच की परिस्थितियों के अनुकूल अभ्यास पर जोर दिया, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह की चीजों से वास्तव में मदद मिलती है, जब आप उन परिस्थितियों में खेलते हैं जो मेरी राय में तेजी और उछाल के कारण बल्लेबाजी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होती हैं.’

 

Advertisement
Advertisement