scorecardresearch
 

Virat kohli Press Conference : कोहली बोले- कप्तानी जाने से कम नहीं होगा आत्मविश्वास, वनडे में उसी रफ्तार से खेलूंगा

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में भी टीम की कमान संभालना चाह रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें मौका नहीं दिया. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 की कमान सौंप दी है....

Advertisement
X
Virat Kohli (Reuters)
Virat Kohli (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली वनडे के कप्तान बने रहना चाहते थे
  • विराट ने कहा- मेरा आत्मविश्वास कम नहीं होगा
  • वनडे और टी20 की कमान रोहित को मिली

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में भी टीम की कमान संभालना चाह रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें मौका नहीं दिया. कोहली 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक कप्तानी करना चाहते थे. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कमान सौंप दी है. कप्तानी जाने के बाद पहली बार विराट कोहली मीडिया के सामने आए और उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे भी किए.

Advertisement

कहा जा रहा था कि कप्तानी जाने के बाद कोहली के खेल और उनके आत्मविश्वास पर भी उसका असर दिखेगा, लेकिन उन्होंने खुद ही इन बातों को दूर कर दिया है. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तानी रहे या नहीं रहे, लेकिन मेरा आत्मविश्वास कभी भी कम नहीं होगा. उसी रफ्तार से खेलता रहूंगा, जिसकी टीम को जरूरत होगी.

मेरा आत्मविश्सास बिल्कुल भी कम नहीं होगा

कोहली ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि कप्तानी जाने से मेरी बल्लेबाजी पर पोजिटिव असर डालेगा या नहीं. कोई भी व्यक्ति यह अंदाजा नहीं लगा सकता. मैंने बतौर कप्तान गर्व के साथ बल्लेबाजी की. कप्तानी रहे या न रहे, लेकिन यह आत्मविश्वास बिल्कुल भी कम नहीं होगा. बतौर कप्तान भी मैं हमेशा ही अपने काम के प्रति ईमानदार रहा हूं. आप जानते हैं कि किस तरह से प्रदर्शन किया जाता है. मैं अपनी जिम्मेदारियों को समझता हू्ं और पूरी क्षमता के साथ उसी तरह खेलता रहूंगा.

Advertisement

वनडे सीरीज में खेलेंगे विराट कोहली

वनडे सीरीज में खेलने को लेकर विराट कोहली ने कहा कि हर तरफ जो बातें की जा रही हैं, वे सही नहीं हैं. मैं हमेशा से ही हर सीरीज के लिए सेलेक्शन के लिए मौजूद रहा हू्ं. वनडे सीरीज में भी खेलूंगा. दरअसल, टीम इंडिया 16 दिसंबर को ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी. यहां 26 दिसंबर से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 19 जनवरी से दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज होगी.

आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से होना है. इसी दिन कोहली की बेटी वामिका एक साल की हो जाएगी. इसी कारण रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि वामिका के बर्थडे को लेकर कोहली 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं और परिवार के साथ छुट्टियां मना सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. कोहली ने क्लियर कर दिया है कि वे वनडे सीरीज भी खेलेंगे.

 

Advertisement
Advertisement