Virat Kohli T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ नोबॉल विवाद काफी रहा है. सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कमर की नोबॉल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हाइट की नोबॉल को लेकर कोहली काफी चर्चाओं में रहे.
दोनों ही बार अंपायर ने बॉलर के खिलाफ नोबॉल करार दी. इसका फायदा कोहली को मिला. मगर अब पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस ने आरोप लगाया है कि कोहली शॉट खेलने के बाद हाथ से नोबॉल का इशारा करके अंपायर पर दबाव बनाते हैं.
मलिक और वकार ने कोहली पर साधा निशाना
वकार यूनिस ने यह बात पाकिस्तान स्पोर्ट्स चैनल पर कही. उन्होंने कहा कि कोहली बड़े खिलाड़ी हैं. जब वह इस तरह के इशारे करते हैं, तो अंपायर जल्दी दबाव में आ जाते हैं. इसी पैनल में शोएब मलिक भी थे, जिन्होंने कहा कि शायद मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी कोहली से यही कह रहे हैं कि आपने कहा है इसलिए अंपायर ने नोबॉल का फैसला दिया है.
नोबॉल को लेकर कोहली-शाकिब के बीच बहस
दरअसल, टीम इंडिया ने एडिलेड में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. इसमें प्लेयर ऑफ द मैच कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 64 रन बनाए. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली और विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन के बीच हल्की-फुल्की बहस भी देखने को मिली.
यह पूरा वाकया भारतीय पारी के 16वें ओवर में हुआ. हसन महमूद ने उस ओवर की छठी बॉल शार्ट पिच फेंकी, जिस पर पर विराट कोहली ने एक रन बटोर लिया. अंपायर ने भी उस बॉल को नो बॉल करार दिया था क्योंकि ओवर की वह दूसरी बाउंसर थी. उधर कोहली ने भी बॉल खेलते ही बांह फैलाते हुए स्क्वायर लेग अंपायर को बताना चाहा कि बॉल काफी ज्यादा शार्ट फेंकी गई है. कोहली का यह इशारा शाकिब को ठीक नहीं लगा और वह अंपायर से बात करने गए, तो कोहली ने उन्हें बीच में रोक लिया और लंबी बहस के बाद मामला शांत हुआ.
कोहली बड़ा नाम, अंपायर दबाव में आ जाते हैं
चैनल पर बात करते हुए वकार ने कहा, 'शाकिब उसको यही कह रहा है कि आप बैटिंग करें, अंपायर्स को अंपायरिंग करने दें. शाकिब भी वही बात कह रहा है, जो हम कह रहे हैं. यदि आप इस तरह से हाथ उठाकर अंपायर पर दबाव बनाएंगे, तो जाहिर सी बात है कि वह बड़ा नाम है. ऐसे में कहीं ना कहीं अंपायर दबाव ले जाते हैं.'