scorecardresearch
 

20 जून: गांगुली-कोहली-द्रविड़ ने इसी दिन किया था डेब्यू, अब भी टीम इंडिया में एक्टिव!

भारतीय क्रिकेट के तीन अहम किरदारों के लिए आज का दिन अहम है. राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने 20 जून को ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. पिछले 3 दशक में तीनों ही भारतीय क्रिकेट की रीढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
Rahul Dravid-Sourav Ganguly-Virat Kohli (File Pic)
Rahul Dravid-Sourav Ganguly-Virat Kohli (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स में किया था डेब्यू
  • विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था पहला टेस्ट

20 जून की तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है. इस तीन मौजूदा दौर के तीन ऐसे बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में अपना डेब्यू किया था, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का झंडा बुलंद किया. खास बात ये है कि तीनों ही इस वक्त टीम इंडिया के साथ किसी ना किसी रूप में एक्टिव हैं. इनका नाम है सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली. 

Advertisement

सौरव गांगुली इस वक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हैं, राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं. और विराट कोहली मौजूदा वक्त में ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. 

कब किसने किया था डेब्यू?

सौरव गांगुली-
भारतीय क्रिकेट के महाराज सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. 20 जून से 24 जून तक चले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में सौरव गांगुली अपने डेब्यू में ही शतक जड़ा था और 131 रनों की पारी खेली थी. 

सौरव गांगुली का करियर
•    कुल टेस्ट- 113, रन- 7212, शतक- 16
•    कुल वनडे- 311, रन- 11363, शतक- 22

राहुल द्रविड़- टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट की दीवार कहा जाता है. राहुल द्रविड़ ने भी उसी टेस्ट में अपना डेब्यू किया था, जिसमें सौरव गांगुली का डेब्यू हुआ था. राहुल द्रविड़ ने अपनी पहली पारी में 95 रन बनाए थे, गांगुली ने तो सेंचुरी जड़ दी थी लेकिन द्रविड़ चूक गए थे. 

Advertisement

राहुल द्रविड़ का करियर
•    कुल टेस्ट- 164, रन- 13288, शतक- 36
•    कुल वनडे- 344, रन- 10889, शतक- 12
•    कुल टी-20- 1, रन- 31

विराट कोहली- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 20 जून को ही टेस्ट डेब्यू किया था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2011 में किंग्सटन में हुए टेस्ट मैच में विराट कोहली पहली बार उतरे थे. विराट कोहली अपनी पहली पारी में 4 ही रन बना पाए थे. लेकिन उसके बाद से वह ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाजों में शुमार हैं. 

विराट कोहली का करियर- (20 जून 2022 तक)
•    कुल टेस्ट- 101, रन- 8043, शतक- 27
•    कुल वनडे- 260, रन- 12311, शतक- 43
•    कुल टी-20- 97, रन- 3296  

 

Advertisement
Advertisement