scorecardresearch
 

Virat Kohli, Ranji Match Tickets: विराट कोहली का मैच स्टेडियम में फ्री में देखना है? बस साथ ले जाना होगा ये डॉक्यूमेंट

दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी मैच आज (30 जनवरी) से अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलने उतरेंगे. यह मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. फैन्स इस मैच को स्टेडियम में बैठकर फ्री में देख सकते हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली.
विराट कोहली.

Virat Kohli, Ranji Trophy Match Tickets: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आएंगे. कोहली दिल्ली की टीम से खेलेंगे. यह मुकाबला रेलवे के खिलाफ आज (30 जनवरी) से होगा. कोहली करीब 13 साल बाद रणजी मैच खेलने वाले हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने कोटला मैदान पर जमकर नेट प्रैक्टिस भी की.

Advertisement

मगर इस मैच से ठीक पहले कोहली के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. उन्हें स्टेडियम में बैठकर यह मैच फ्री में देखने को मिलेगा. इसके लिए उन्हें एक बेहद आसान काम करना होगा. फैन्स को स्टेडियम में फ्री मैच देखने के लिए बस अपने साथ आधार कार्ड ले जाना होगा.

पहले दिन 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद

बता दें कि कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था. अब करीब 13 साल बाद रणजी मैच खेलने उतरेंगे. इस बीच दिल्ली एंड जिला क्रिकेट संघ (DDCA) और ब्रॉडकास्टर्स ने अहम फैसला लिया है.

इससे पहले ऐसा लग रहा था कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा. लेकिन आखिरी मिनट में बड़ा बदलाव हुआ. अब जियो सिनेमा इस मैच का लाइव टेलीकास्ट करेगा. DDCA के सचिव अशोक कुमार शर्मा को पहले दिन कम से कम 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है.

Advertisement

इन गेट नंबर से मिलेगी दर्शकों की एंट्री

शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'गौतम गंभीर स्टैंड दर्शकों के लिए खुला रहेगा. फैन्स गेट नंबर 16 और 17 से एंट्री कर सकते हैं. गेट नंबर 6 भी DDCA सदस्यों और मेहमानों के लिए खुला रहेगा. हमें पहले दिन 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है.'

डीडीसीए सचिव ने कहा, 'एंट्री एकदम फ्री है. फैन्स को बस अपने साथ आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी लानी होगी. फैन्स के लिए व्यवस्था की गई है. यह किसी भी इंटरनेशनल या IPL मैच की तरह होगा.'

कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

दिल्ली और रेलवे के बीच यह रणजी मैच आज (30 जनवरी) से अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. फैन्स इसे जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे.

रेलवे के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली की टीम:

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत और जितेश सिंह.

Live TV

Advertisement
Advertisement