टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री, कोच डंकन फ्लेचर और टीम मैनेजर अरशद अयूब भी 3 दिसम्बर को होने वाले इस अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहेंगे. भारतीय टीम के तीन या चार और खिलाड़ियों के भी इनके साथ अत्येंष्टि में शामिल होने की संभावना है. हालांकि इस पर टीम के सोमवार को ब्रिस्बेन पहुंचने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.
ह्यूज का अंतिम संस्कार उनके घर मैक्सविले में तीन दिसंबर को किया जाएगा. शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान बायें हाथ के इस बल्लेबाज को शॉन एबॉट की बाउंसर से सिर पर गंभीर चोट लगी थी . चोट इतनी गंभीर थी कि इसके दो दिन बाद ही इनकी मौत हो गयी थी. इसके कारण भारत को एडिलेड ओवल में क्रिकेट आस्ट्रेलिया इनविटेशनल इलेवेन के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच रद्द करना पड़ा था.
फिलिप ह्यूज की मौत के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसम्बर से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच भी आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि पहला टेस्ट कब से शुरू होगा.
इनपुट भाषा से