बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाला टेस्ट विराट कोहली का बतौर फुलटाइम कप्तान पहला टेस्ट होगा और उन्होंने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये अपना नजरिया लेकर तैयार हैं.
उन्होंने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह खास है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि 26 बरस की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनूंगा. मेरा एकमात्र सपना भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलना था. समय के साथ मैं मानसिक तौर पर परिपक्व होता गया. बीसीसीआई और मेरे साथियों ने सोचा कि मैं कप्तानी के लायक हूं . मैं उनका शुक्रगुजार हूं.'
5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी भारतीय टीम
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने नजरिये पर टीम से बात की. हम सभी एक तरह सोचते हैं. फुलटाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर शुरुआत को लेकर मैं उत्साहित हूं और उम्मीद है कि यह सकारात्मक शुरूआत होगी.' मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के बारे में उन्होंने कहा कि वह 5 गेंदबाजों और 6 बल्लेबाजों को लेकर उतरेंगे.
उन्होंने कहा, 'मैं टीम को 20 विकेट लेने का मौका देना चाहता हूं. मैं 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों को लेकर उतरूंगा. टीम को 500 रन तक दो या तीन बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलकर पहुंचा सकते हैं.'
भारतीय टीम ने सोमवार को ढाका पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही शेरे बांग्ला स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया. कोहली ने कहा कि टीम को पिच के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में विकेट एक सी होती है. ज्यादातर खिलाड़ी पिछले साल यहां खेल चुके हैं. हमें पता है कि विकेट कैसी होगी. इस पर बार-बार अभ्यास की जरूरत नहीं है.'
ड्रॉ कराने की कोशिश करेंगे: मुर्तजा
उधर बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम रियलिस्टिक नजरिया अपनाकर टेस्ट मैच में ड्रॉ के लिये खेलेगी. भारत फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश की रैंकिंग 9 है . मशरफे ने बीडीन्यूज 24 डॉटकाम से कहा, 'हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. लेकिन सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी से टेस्ट जीते नहीं जाते, ड्रॉ कराए जाते हैं. विकेटों और रणनीति पर भी ध्यान देना होगा.'
उन्होंने कहा, 'ड्रॉ अच्छा नतीजा होगा. हमारी ताकत बल्लेबाजी है और हमें उसी पर फोकस करना चाहिए. अतिरिक्त प्रयास के चक्कर में नतीजा उलटा भी हो सकता है.' उन्होंने कहा, हम निश्चित तौर पर जीत के लिये खेलेंगे लेकिन हमें रियलिस्टिक होना होगा. जब हमारे पास 20 विकेट लेने की क्षमता होगी तब हम उसके हिसाब से रणनीति बनाएंगे . उन्होंने कहा , असलियत में हम 450 या 500 रन बना सकते हैं. अगर गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सके तो हम ड्रॉ करा सकते हैं . इस प्रयास में जीत का मौका बनता है तो अच्छी बात है.' भारत के खिलाफ अब तक सात टेस्ट में से वह 6 हार चुका है .
(इनपुट: भाषा)