scorecardresearch
 

विराट कोहली ने जेम्स फॉकनर को दी नसीहत, जाओ अपना काम करो

ऑस्ट्रेलियाई बॉलर जेम्स फॉकनर ने एक गेंद पर कोहली के चूक जाने पर चुटकी लेते हुए कहा, 'तुमने मेरी गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन तुम फेल हो गए.' फॉकनर की इस बात पर कोहली ने हल्के मूड में कहा, 'अपनी एनर्जी मत बर्बाद करो. मैं अपने करियर में तुम्हें अच्छे से धो चुका हूं. जाओ अपना काम करो.'

Advertisement
X
विराट कोहली और जेम्स फॉकनर
विराट कोहली और जेम्स फॉकनर

एमसीजी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली के शानदार शतक के बावजूद टीम इंडिया को एक बार फिर हार मिली. हालांकि टीम इंडिया मैच हार गई लेकिन मैच के दौरान इस मैच में शतक जमाने वाले कोहली ने बॉलर जेम्स फॉकनर की स्लेजिंग का तगड़ा जवाब दिया.

Advertisement

बैट और मुंह से बराबर बोले कोहली
सीरीज के पहले दोनों मैचों में हाफ सेंचुरी जमाने वाले कोहली ने आखिरकार अपनी पारी को तीन अंकों तक पहुंचा ही दिया. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने ना सिर्फ अपने बल्ले का दम दिखाया बल्कि अपनी स्लेजिंग से भी कंगारुओं की जमकर खबर ली.

फॉकनर से कहा, जाओ अपना काम करो
कोहली की पारी के बीच में जब ऑसीज बॉलर फॉकनर ने उनसे शाब्दिक तौर पर उलझने की कोशिश की तो विराट ने उन्हें माकूल जवाब दिया.

मैंने तुम्हें खूब धोया है
तीसरे वनडे के शतकवीर कोहली जब बैटिंग कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई बॉलर जेम्स फॉकनर ने एक गेंद पर कोहली के चूक जाने पर चुटकी लेते हुए कहा, 'तुमने मेरी गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन तुम फेल हो गए.' फॉकनर की इस बात पर कोहली ने हल्के मूड में कहा, 'अपनी एनर्जी मत बर्बाद करो. मैं अपने करियर में तुम्हें अच्छे से धो चुका हूं. जाओ अपना काम करो.' कोहली और फॉकनर की इस मुठभेड़ का वीडियो वायरल हो चुका है.

Advertisement

आप भी देखें वो वीडियो

Advertisement
Advertisement