एमसीजी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली के शानदार शतक के बावजूद टीम इंडिया को एक बार फिर हार मिली. हालांकि टीम इंडिया मैच हार गई लेकिन मैच के दौरान इस मैच में शतक जमाने वाले कोहली ने बॉलर जेम्स फॉकनर की स्लेजिंग का तगड़ा जवाब दिया.
बैट और मुंह से बराबर बोले कोहली
सीरीज के पहले दोनों मैचों में हाफ सेंचुरी जमाने वाले कोहली ने आखिरकार अपनी पारी को तीन अंकों तक पहुंचा ही दिया. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने ना सिर्फ अपने बल्ले का दम दिखाया बल्कि अपनी स्लेजिंग से भी कंगारुओं की जमकर खबर ली.
फॉकनर से कहा, जाओ अपना काम करो
कोहली की पारी के बीच में जब ऑसीज बॉलर फॉकनर ने उनसे शाब्दिक तौर पर उलझने की कोशिश की तो विराट ने उन्हें माकूल जवाब दिया.
मैंने तुम्हें खूब धोया है
तीसरे वनडे के शतकवीर कोहली जब बैटिंग कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई बॉलर जेम्स फॉकनर ने एक गेंद पर कोहली के चूक जाने पर चुटकी लेते हुए कहा, 'तुमने मेरी गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन तुम फेल हो गए.' फॉकनर की इस बात पर कोहली ने हल्के मूड में कहा, 'अपनी एनर्जी मत बर्बाद करो. मैं अपने करियर में तुम्हें अच्छे से धो चुका हूं. जाओ अपना काम करो.' कोहली और फॉकनर की इस मुठभेड़ का वीडियो वायरल हो चुका है.
'Just go and bowl, don't waste your time. I've smashed you Enough in my Life' - Kohli to Faulkner. pic.twitter.com/rsqMTVU6NM
— Cricketopia.com (@Cricketopia) January 17, 2016