भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की जीत को अपने कप्तानी करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत करार दिया. जीत के बाद आत्मविश्वास से भरे कोहली ने पहली हार के बाद उन्हें निशाने पर लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन लियोन और इयान हिली को करारा जवाब दिया.
यूट्यूब पर देखें हिली का वीडियो
इयान हिली ने हाल ही में कहा था कि मैदान पर हरकतों को देखते हुए उनकी नजरों में भारतीय कप्तान का सम्मान कम होने लगा है. कोहली ने इसके जवाब में कहा कि मैंने सुना है कि उन्होंने मेरे अंपायर के साथ हुई घटना के बारे में कुछ कहा है. मेरा मानना है कि आप सभी को यूट्यूब पर वह वीडियो देखना चाहिए, वो सब कुछ बयां कर देगा. गौरतलब है कि इस वीडियो में हिली खुद को गलत आउट देने पर अंपायर पर बरस रहे हैं और ड्रेसिंग रूम में जाते हुए अपना बल्ला फेंक रहे हैं.
नाग कहीं भी फन मार सकता है याद रखें
नाथन लियोन ने पहली पारी में कोहली के विकेट को नागमणि की संज्ञा दी थी. कोहली ने कहा कि अगर नागमणि को लेकर बात करूं तो मणि ने अपना काम अच्छी तरह से किया. यह केवल एक खिलाड़ी से नहीं जुड़ा है. यह सांप किसी भी दिशा में फन मार सकता है. कुछ लोगों को अपने दिमाग में ये बात रखने की जरुरत है.
टीम इंडिया की जमकर तारीफ
कोहली ने पूरी टीम की जमकर सराहना करते हुए कहा कि टीम में वह जज्बा और विश्वास था कि हम कहीं से भी जीत हासिल कर सकते हैं. पूरी टीम ने जिस अंदाज में खेला और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जिस तरह हमारा समर्थन किया, वह अविश्वसनीय रहा. कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में जब सस्ते में आउट हुआ तभी हमें लग गया था कि हमारे जीतने की संभावनाएं हैं. हमें पता था कि 150 से बड़ा कोई भी स्कोर हमें जीत दिला सकता है. दूसरी पारी में बढ़त हासिल करने के बाद पुजारा और रहाणे के बीच जो साझेदारी हुई वह शानदार रही. हमें टेस्ट क्रिकेट के दो शानदार खिलाड़ी मिल चुके हैं.
कोहली ने कहा कि निचले क्रम पर रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा का योगदान भी बेहद अहम रहा. हम दूसरी पारी में 200 से अधिक का स्कोर चाहते थे, लेकिन 187 का स्कोर करने के बाद लगा कि हमें मेहनत करनी होगी और मैच को चौथे दिन ही खत्म करना होगा. अब टीम पीछे मुड़कर नहीं देखने वाली.